- Home
- Chhattisgarh
- वेब सीरीज तांडव का विरोध, भिलाई में पुतला दहन…
वेब सीरीज तांडव का विरोध, भिलाई में पुतला दहन…
भिलाई – वेब सीरीज तांडव के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। ये वेब सीरीज 14 जनवरी को रिलीज हुई थी। जिसके बाद इस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा। इस बीच भिलाई के खुर्सीपार चौक पर तांडव वेब सीरीज के कलाकारों का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बोलबम कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष दया सिंह ने कहा कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज तांडव के खिलाफ हम लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर का पुतला दहन किया। सीरीज पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप हैं। साथी बहुत जल्द दुर्ग कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर तांडव वेब सीरीज को बंद करने की मांग करेंगे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





