- Home
- Chhattisgarh
- health
- एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कैम्पस प्लेसमेंट, 21 छात्राओं ने दिया ऑनलाइन साक्षात्कार….
एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कैम्पस प्लेसमेंट, 21 छात्राओं ने दिया ऑनलाइन साक्षात्कार….
एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कैम्पस प्लेसमेंट, 21 छात्राओं ने दिया ऑनलाइन साक्षात्कार…
भिलाई । एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर की 21 छात्राओं ने इसमें भाग लिया। एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट, मुम्बई द्वारा लिए गए इस ऑनलाइन साक्षात्कार का उद्देश्य छात्राओं को डिग्री हाथ में आने से पहले ही नौकरी के लिए आश्वस्त करना होता है। अंतिम वर्ष की परीक्षा पूर्ण होते ही वे जॉब ज्वाइन कर सकती हैं।
महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देश पर आयोजित इस कैम्पस प्लेसमेंट में नर्सिंग कालेज के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन एवं अन्य प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। श्री डैनियल ने बताया कि एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट हृदय रोगों की अत्याधुनिक चिकित्सा को समर्पित एक 250 बिस्तरों का अस्पताल है। सफल अभ्यर्थियों को डिग्री मिलने से पहले ही नियुक्तिपत्र प्रदान कर दिया जाएगा। महाविद्यालय द्वारा प्रति वर्ष अंतिम वर्ष की परीक्षा से पूर्व ही ऐसे प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाता है जिसमें अधिकांश विद्यार्थियों को जॉब ऑफर लेटर मिल जाते हैं।