• breaking
  • Chhattisgarh
  • जामुल पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जामुल वासियो को दी करोड़ों की स्वगात….. अहिवारा तहसील बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की….

जामुल पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जामुल वासियो को दी करोड़ों की स्वगात….. अहिवारा तहसील बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की….

 

जामुल पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जामुल वासियो को दी करोड़ों की स्वगात….. अहिवारा तहसील बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की….

 

भिलाई जामुल – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जामुल में 23.46 करोड़ रुपए की लागत से जल आवर्धन योजना का लोकार्पण किया । इसके साथ ही जामुल में 4.66 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री के हाथों किया गया.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन ईकाई (आरआरएनएमयू) के भवन का लोकार्पण भी करेंगे। इस लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री श्री साहू, मंत्री मो. अकबर, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री रूद्र गुरु, पालिका अध्यक्ष सरोजिनी चंद्राकर एवं अन्य लोग मौजूद रहे… मंत्री रूद्र गुरु ने अहिवारा को तहसील बनाने मुख्यमंत्री से मांग की….

ADVERTISEMENT