• Chhattisgarh
  • खुर्सीपार में होगी आम सभा, मेयर देवेंद्र यादव की पहल से हुए करोड़ों के विकास कार्य काे सीएम करेंगे जनता को समर्पित…..

खुर्सीपार में होगी आम सभा, मेयर देवेंद्र यादव की पहल से हुए करोड़ों के विकास कार्य काे सीएम करेंगे जनता को समर्पित…..

खुर्सीपार में होगी आम सभा, सीएम करेंगे विकास कार्य का लोकार्पण…

मेयर देवेंद्र यादव की पहल से हुए करोड़ों के विकास कार्य काे सीएम करेंगे जनता को समर्पित

भिलाई। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव द्वारा शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए गए है। जनता के हित और विकास के लिए महापौर द्वारा कराए गए विकास कार्य पूरे हो गए हैं। जिनका सीएम भूपेश लोकार्पण करेंगे और भिलाईवासियों को सीएम भूपेश बघेल सौगात देंगे।

सीएम भूपेश बघेल के भिलाई आगमन कार्यक्रम का सेड्यूल तैयार हो गया है। 12 जनवरी को सीएम श्री बघेल भिलाई आने वाले हैं। खुर्सीपार में आम सभा का आयोजन किया गया है। 3.20 बजे सीएम श्री बघेल अमृत मिशन योजना के तहत हुए विकास कार्य का सीएम लोकार्पण करेंगे । इसके बाद 4.20 बजे आम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सेक्टर 1 भिलाई में बने गार्डन का लोकार्पण और साथ ही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। इसके बाद सीएम श्री बघेल शाम 5 बजे राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टों का वितरण करेंगे। वे लोग जिन्हें राज्य सरकार ने पट्टा बनाकर दिया है। ऐसे लोगों को सीएम अपने हाथों से पट्टा वितरण करेंगे। इसके बाद 5.30 बजे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। फिर 5.40 से 6.10 बजे तक महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव द्वारा सेक्टर 5 सिविक सेंटर में बनाएं गए शहीद स्मार्क पार्क का लोकार्पण किया जाएगा। गौरतलब है कि सेक्टर 5 में बनाएं गए शहीद स्मार्क पार्क में शहीद भगत सिंह का विश्व का सबसे बड़ा मूर्ति स्थापित किया गया है। यहां भिलाई का सबसे ऊंचा तिरंगा लगाया जाएगा। इस गार्डन में अन्य औैर कई सुविधाएं है। देश के सभी फोर्स और प्रदेश में नक्सल घटनाओं में शहीद हुए शहीद जवानों शहादत को यादगार बनाने के लिए कला कृति भी बनाई गई है। देश के सभी फोर्स और सभी बड़े शस्त्रों की भी कला कृति बनाई गई है। जिससे युवाओं और बच्चों को इस संबंध में बेहतर जानकारी मिलेगी। सेक्टर 5 के कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश बघेल कार से दुर्ग के लिए रवाना होंगे।

ADVERTISEMENT