- Home
- Chhattisgarh
- महापौर ने 5 साल में दूसरे के काम को अपना बताकर सिर्फ फीता काटने का काम किया – मनीष पाण्डेय
महापौर ने 5 साल में दूसरे के काम को अपना बताकर सिर्फ फीता काटने का काम किया – मनीष पाण्डेय
भिलाई -मुक्ति पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 36 एवं 37 में आमजनता से श्री रामजन्म उत्सव समिति के अध्यक्ष ने भेंट की. कहा यहां भी युवा महापौर और उनकी परिषद् केवल लोगों से झूठे वादे कर उन्हें बरगला रहे हैं। खुर्सीपार वासी भी जानते हैं कि क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए है वे सब पूर्व की सरकार में हुए है लेकिन महापौर ने 5 साल में दूसरे के काम को अपना बताकर सिर्फ फीता काटने का काम किया है। केनाल रोड जैसे विषय पर भी महापौर ने गंदी राजनीति की है। पहले इस कार्य की तारीफ की, फिर इसका विरोध करने पहुंचे। उसके बाद व्यवस्थापन और मुआवजा दिलाने का आश्वासन और इसके बाद रोड की चौड़ाई कम करने का वादा किया लेकिन आज तक उन्होंने किसी की कोई सुध नहीं ली।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





