• Chhattisgarh
  • सुपेला थाने में लगा हेल्थ कैंप पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़कर कराई अपनी जांच…

सुपेला थाने में लगा हेल्थ कैंप पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़कर कराई अपनी जांच…

सुपेला थाने में लगा हेल्थ कैंप पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़कर कराई अपनी जांच….

 

भिलाई – भिलाई के सुपेला थाना मैं आज शहर के अय्यर हेल्थ केयर द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान सुपेला थाने में पदस्थ सभी पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. हेल्थ केयर कैंप के  आयोजन के द्वारा सभी पुलिस कर्मियों का बीपी, शुगर ईसीजी की जांच की गई इस दौरान जिन्हें किसी प्रकार की समस्या रही प्रिसक्रिप्शन भी डॉक्टर द्वारा लिखा गया. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जितने भी कोरोना वारियर्स कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाएं दी सभी का हम अलग-अलग चरणों में कैंप के माध्यम से जांच के लिए प्रेरित करेंगे. इस दौरान डॉक्टर जयराम अय्यर, डॉ सुजाता अय्यर, डॉक्टर राघवेश ओझा, शिवराज, अनूप, नीतू, सतीश, जसविंदर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे… इस दौरान थाना प्रभारी दिलीप सिंह सिसोदिया ने भी अपना परीक्षण करवाया..

ADVERTISEMENT