• Chhattisgarh
  • स्वरूपानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन’’

स्वरूपानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन’’

‘‘स्वरूपानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन’’
भिलाई – स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में हिन्दी विभाग एवं फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड, निगमन कार्यालय भिलाई (छ.ग.) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हिन्दी पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
महाविद्यालय के सीईओ डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा लगातार चौथे वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है| यह गर्व विषय है ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों के रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होती है|
महाविद्यालय की प्राचार्या डा. हंसा शुक्ला ने बताया पत्र सुख-दुख की मार्मिक अभिव्यक्ति होती है साथ ही दस्तावेज की तरह कार्य करते है विवेकानंद का मैसूर के महाराजा को लिखे गये व जवाहरलाल नहरू द्वारा लिखे गये पत्र एक एतिहासिक दस्तावेज है जो सोशल मीडिया के प्रभाव के कारण लुप्तप्राय हो गया है। इस प्रकार के प्रयास से विद्यार्थी पुनः पत्र लेखन के लिये प्रेरित होंगे।
डा. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी ने बताया पत्र लेखन का विषय ‘‘कोविड-19 का जीवन शैली पर प्रभाव’’ रखा है। कोविड-19 के कारण हमारी जीवन शैली बहुत प्रभावित हुई है, यह हमारे खान-पान, जीवन पध्दति स्वतंत्रता सभी पर पढ़ा है। अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है वही प्रकृति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। विद्यार्थियों को कोविड-19 के बाद हमारे जीवन शैली पर क्या प्रभाव पड़ा बताते हुए मित्र को पत्र लिखना है। यह राष्ट्रीय हिन्दी पत्र लेखन के आयोजन का चतुर्थ वर्ष है। देश भर से विद्यार्थी पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेते है जो पत्र लेखन के लिये शुभ संकेत है।
पत्र लेखन प्रतियोगिता का विषयः- ‘’कोविड-19 का जीवन शैली पर प्रभाव’’ एवं शब्द सीमाः- 500 शब्द है। पत्र केवल हिन्दी भाषा में मान्य होंगे। पत्र भेजने की अंतिम तिथि:- 25 जनवरी 2021 है।
विजेताओं को प्रथम पुरस्कार -5100/- एवं प्रशस्ति पत्र , द्वितीय -3100/- एवं प्रशस्ति पत्र, तृतीय -2100/- एवं प्रशस्ति पत्र तथा 5 (पांच) विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार प्रत्येक 500/- (पांच सौ रूपये) एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

पत्र संबंधित नियम –
1. मित्र को संबोधित करते हुये पत्र लिखें।
2. पत्र लेखन ए-4 आकार के कागज में हस्तलिखित व पठनीय हो।
3. आधारकार्ड एवं महाविद्यालयीन परिचय पत्र की छायाप्रति को पीडीएफ बना कर भेजें तथा पत्र प्राचार्य से अग्रेषित हो।
4. प्रत्येक महाविद्यालय से तीन प्रविष्ठी स्वीकार की जायेगी।
5. महाविद्यालय के छात्र एवं छात्रों से अपेक्षित है कि वे पत्र में अपना नाम,
फोन नम्बर, निवास का पता व महाविद्यालय का नाम व पूर्ण पता जरूर
लिखें, जिससे संपर्क किया जा सके।
6. पत्र मौलिक होना चाहिए।
7. पत्र लेखन प्रतियोगिता 2021 अंकित करते हुये हिन्दी विभाग स्वामी श्री
स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई, (स्कंदाश्रम के पास) जिला
दुर्ग (छ.ग.) पिन नं.-490009 के नाम से भेजा जाये।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को आने-जाने का सामान्य श्रेणी का रेल/बस किराया दिया जायेगा। परंतु कोविड-19 के कारण पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन न कर सकने की स्थिति में विजयी प्रतिभागियों के बैंक खातें में राशि डाल दी जायेगी। इसके लिये बैक एकाउंट का डिटेल लिया जायेगा।
प्रतियोगिता से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिये संयोजक डा. सुनीता
वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी – 9827992310, 7000609926 से संपर्क कर सकते है।

ADVERTISEMENT