• Chhattisgarh
  • महापौर के प्रयास से वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, बाबा बालकनाथ मंदिर के पास बना भव्य गार्डन…

महापौर के प्रयास से वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, बाबा बालकनाथ मंदिर के पास बना भव्य गार्डन…

महापौर के प्रयास से वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, बाबा बालकनाथ मंदिर के पास बना भव्य गार्डन

ओपन जिंम, खेल सामाग्री और सैंकड़ों रंगबिरंगे फूलों ने बढ़ाई मंदिर क्षेत्र की शोभा

वार्डवासियों में हर्ष का माहौल, वार्डवासियों ने कहा बहुत सुंदर बना है गार्डन

भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के जोन 4 खुर्सीपार इलाके में बाबा बालक नाथ मंदिर के पास भव्य गार्डन का निर्माण किया गया है। इस गार्डन में वार्डवासियों की सुविधाओं को देखते हुए सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से गार्डन का निर्माण कराया गया है। जिससे वार्डवासियों में काफी हर्ष का माहौल है।

महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार वार्डवासियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं। महापौर देवेंद्र यादव कुछ माह पहले जब वार्डवासियों से मिलने गए थे तब वार्डवासियों ने उन्हें एक गार्डन की मांग की थी। जनता को महापौर ने वादा किया कि वे जल्द ही बाबा बालक नाथ मंदिर के पास एक भव्य गार्डन बनाएंगे। इस गार्डन में जनता के लिए सभी जरूरी सुविधाएं होगी और साथ ही सौंदर्यीकरण होगा। रंगबिरंगे फूल से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिससे मंदिर के पास का पूरा क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी। जनता से किए वादे के मुताबिक महापौर श्री यादव ने अधिकारियों से स्टीमेंट तैयार कर जल्द से जल्द गार्डन बनवाया है।

40 लाख की लागत से बना गार्डन

बाबा बालक नाथ मंदिर के पास 40 लाख की लागत से गार्डन का निर्माण कराया गया है। इस गार्डन में ओपन जिंम भी बनाया गया है। जहां युवाओं सहित महिलाएं व पुरूष भी व्यायाम कर सकते हैं। साथ ही यहां ग्रास लगाया गया है। सुबह शाम वाकिंग करने के लिए पाथवे बनाया गया है। जिसका लोग पूरा सदउपयोग कर रहे हैं। यह इस वार्ड और आसपास के क्षेत्र का पहला गार्डन है। वार्डवासियों ने बताया कि महापौर देवेंद्र यादव के पहले से पहली बार उनके क्षेत्र में इनता सुंदर और भव्य सर्व सुविध युक्त गार्डन बना है। इससे पहले कभी किसी नेता ने इतने बड़े गार्डन और सुविधा बनाने कोई प्रयास नहीं हुआ था।

आई लव भिलाई और मिरर आर्ट आकर्षकण का केंद्र

गार्डन में मिरर आर्ट का बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है। यहां आई लव भिलाई लिखा हुआ डिजाइन और चारों ओर रंग बिरंगे फूलों से सजा गार्डन और फूलों की खूशबू से क्षेत्र की रौनकता बढ़ गई है। शांत और सुंदर वातावारण में लोग अब यहां शैर करने आने लगे है। यह गार्डन क्षेत्र वासियों के एक बड़ी सौगात साबित हो रही है। इस गार्डन में क्षेत्र के लोगों अब अपने परिवार सहित आते हैं।

ADVERTISEMENT