• Chhattisgarh
  • मनीष पांडे ने कहा निगम सरकार और इनके मुखिया के विदाई का समय आ गया है….

मनीष पांडे ने कहा निगम सरकार और इनके मुखिया के विदाई का समय आ गया है….

 

 

भिलाई – श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे की अगुवाई में ‘मुक्ति पखवाड़ा’ का आयोजन भिलाई नगर निगम अंतर्गत 70 वार्डों में किया जाना है. जो आज दूसरे दिन आज तीन दर्शन मंदिर केम्प – 1 में पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरूआत की । तत्पश्चात स्थानीय लोगों से मिलकर मनीष पाण्डेय ने कहाँ की उन्हें शहर सरकार और महापौर के झूठे वादों से जल्द मुक्ति मिलने पर बधाई दी। युवा महापौर द्वारा जो झूठ बोला जा रहा है लोग उससे भली-भांति वाकिफ हैं। अमृत मिशन योजना के लिए राशि की स्वीकृति वर्ष 2014 में ही हो चुकी थी, महापौर उसका श्रेय लेने से भी पीछे नहीं हट रहे। इसके विपरीत आज दो वर्ष से पानी टंकी निर्माण हो जाने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पाया है। लेकिन अब यह झूठ और नहीं, अब इस निगम सरकार और इनके मुखिया के विदाई का समय आ गया है।

 

 

ADVERTISEMENT