- Home
- Chhattisgarh
- पदक विजेता खिलाडी आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मिले…..
पदक विजेता खिलाडी आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मिले…..
भिलाई – छत्तीसगढ़ स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दुर्ग के खिलाड़ियों ने (सब जूनियर ) #प्रथम विजेता-अमृता कोर्राम, आकांक्षा साहू, तृषा सोनी, (सीनियर) प्रथम -पप्पू निषाद, (मास्टर-1) #डी. डी. वैष्णव (द्वितीय) ये सभी विजेता खिलाड़ी अपने वेट कैटेगिरी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पदक जीता है। पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष मिलकर पावर लिफ्टिंग खेल के बारे में बताया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






