• Chhattisgarh
  • सेक्टर 9 क्षेत्र में जगह-जगह होगा पाथवे का निर्माण, लगेंगे पेवर ब्लॉक, क्षेत्र की सुंदरता और बढ़ेगी, महापौर देवेंद्र ने भूमिपूजन कर दी सौगात….

सेक्टर 9 क्षेत्र में जगह-जगह होगा पाथवे का निर्माण, लगेंगे पेवर ब्लॉक, क्षेत्र की सुंदरता और बढ़ेगी, महापौर देवेंद्र ने भूमिपूजन कर दी सौगात….

 

सेक्टर 9 क्षेत्र में जगह-जगह होगा पाथवे का निर्माण, लगेंगे पेवर ब्लॉक, क्षेत्र की सुंदरता और बढ़ेगी, महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भूमिपूजन कर दी सौगात….

भिलाई नगर – नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आज वार्ड क्रमांक 68 सेक्टर 9 के गोल मार्केट क्षेत्र मे पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का भूमि पूजन स्थानीय नागरिकों से कराया और मोहल्ले वासियों को एक नई सौगात दी! उन्होंने गोल मार्केट के पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर जहां-जहां पेवर ब्लॉक लगने हैं उनका मोहल्ले वासियों के साथ निरीक्षण किया! इस दौरान क्षेत्रवासियों ने गोल मार्केट के समीप के स्थल पर असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा नहीं होने देने लाइट लगवाने की मांग की, मेयर ने इस पर बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर समाधान करने की बात कही! वॉलीबॉल खिलाड़ी अपने कोच के साथ महापौर से मिले और खेल के प्रति महापौर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की! भूमि पूजन के दौरान एक वृद्ध महिला पेंशन की मांग को लेकर महापौर के पास पहुंची, महापौर ने कहा कि जब तक पेंशन संबंधित विभागीय प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है वृद्ध महिला को पेंशन वे स्वयं देंगे! भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित आसपास के निवासियों ने बताया कि हमने बहुत वर्षों से इस क्षेत्र में पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की थी जिस पर महापौर ने प्रयास करते हुए कार्य की स्वीकृति दिलाई हम सब महापौर को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ! तुलसी साहू ने कहा कि बरसात के दिनों में कीचड़ एवं जलजमाव की स्थिति निर्मित हो जाती थी जिससे अब निजात मिलेगा! प्रमोद खंडेलवाल ने कहा कि स्थल खाली होने से कचरा डालने वाले यहां पर गंदगी फैलाते थे अब पेवर ब्लॉक लगने से स्थल स्वच्छ एवं साफ रहेगा! लगभग 28 लाख की लागत से लगने वाले पेवर ब्लॉक के दो कार्य है जिसे कमला बिल्डर एवं श्रवण एजेंसी को दिया गया है! सेक्टर 9 गोल मार्केट के समीप क्षेत्र में तथा सेक्टर मार्केट के पास स्थित मार्गों में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जाएगा! आज इसका शुभारंभ करते हुए विधिवत भूमि पूजन महापौर ने स्थानीय नागरिकों से कराया! महापौर देवेंद्र यादव के पहुंचते ही स्थानीय नागरिकों ने उनका स्वागत किया और लंबे समय से लंबित मांग पूर्ण होने पर बधाई दी! महापौर देवेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि पेवर ब्लॉक लगने से अब कीचड़ एवं जलजमाव तथा गंदगी से निजात मिलेगी! सड़कों की सुंदरता में और रौनक आएगी! मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक वालों को सुविधा मिलेगी! उन्होंने आगे कहा कि सेक्टर 9 क्षेत्र बहुत सुंदर है इसे और आगे विकसित करने का कार्य किया जा रहा है सेक्टर 9 छेत्र में एक बड़ा भव्य उद्यान का निर्माण भी किया जाएगा जिसके लिए स्थल चयन किया जा रहा है! क्षेत्रवासियों को एक अच्छा उद्यान सेक्टर 9 क्षेत्र में मिल पाएगा! भूमि पूजन कार्यक्रम में तुलसी साहू, वार्ड पार्षद दिनशा तुमाने, सीजू एंथोनी, एस आशीष, रमेश कुमार, अभिषेक, अभिजीत, प्रकाश तूमाने, विजय कुमार, माधुरी खंडेलवाल, राजू जैन, देबू खंडेलवाल एवं राजकुमार, निगम से उप अभियंता श्वेता महेश्वर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!

ADVERTISEMENT