• Chhattisgarh
  • स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियों में तेजी लाने एवं वार्ड क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारी – कर्मचारी लगातार कर रहे हैं मॉर्निंग विजिट….

स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियों में तेजी लाने एवं वार्ड क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारी – कर्मचारी लगातार कर रहे हैं मॉर्निंग विजिट….

 

स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियों में तेजी लाने एवं वार्ड क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारी/कर्मचारी लगातार कर रहे हैं मॉर्निंग विजिट

भिलाईनगर –  नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शासन एवं निगम के प्रमुख कार्य की प्रगति तथा सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रही इसके लिए निगम आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जोन कमिश्नर एवं अधिकारी अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन मॉर्निंग विजिट कर रहे हैं। स्वयं निगम आयुक्त मॉर्निंग विजिट में निगम के किसी भी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं! निगमायुक्त के निर्देश के बाद सुबह से सभी जोन के आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर सफाई की गतिविधियों में तेजी लाने के लिए अपनी स्वच्छता टीम के साथ सघन निरीक्षण कर गली-मोहल्लों तक पहुंच रहे है तथा वार्ड क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हो रहे है। आज सुबह से जोन के अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया, केयरटेकर की प्रतिदिन की उपस्थिति पंजी देखी, शौचालय में पानी सप्लाई देखी। प्रातः निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। निगम क्षेत्र के सभी सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था और बेहतर की जा रही है! शौचालय की गंदगी को सक्शन यूनिट के माध्यम से निकासी किया जा रहा है!
स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत भिलाई निगम प्रशासन शहर की सफाई व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर रही रही है। मोहल्लों के बीचोंबीच कचरे के डंपिंग साइट समाप्त करने, नया डंपिंग साइट नहीं बनने देने, नालियों की अच्छी से सफाई, शौचालय की बेहतर व्यवस्था, सफाई कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति तथा बाजार क्षेत्रों की दो पालियों में सफाई को लेकर अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे है। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज जोन आयुक्तों ने अपने जोन क्षेत्रों के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किए और शौचालयों में पानी की व्यवस्था, खिड़की दरवाजों की मरम्मत, शौचालय की निरंतर सफाई और हमेशा केयर टेकर उपस्थित रहने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण के पैरामीटर के अनुरूप कार्य करते हुए व्यवस्था सुधारने फील्ड में डटे हुए हैं। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हुए हैं! मॉर्निंग विजिट के दौरान मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर की आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन भी जोन के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है! शासन एवं निगम के महत्वपूर्ण कार्यों को भी मॉर्निंग विजिट के दौरान देखा जा रहा है!

ADVERTISEMENT