• Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री से बस्तर जिले के सरपंचों ने की सौजन्य मुलाक़ात…..

मुख्यमंत्री से बस्तर जिले के सरपंचों ने की सौजन्य मुलाक़ात…..

मुख्यमंत्री से बस्तर जिले के सरपंचों ने की सौजन्य मुलाक़ात

रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधि श्री शामू कश्यप के नेतृत्व बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने सौजन्य मुलाक़ात की । प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य शासन की योजनाओं गोधन न्याय योजना, नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी और मनरेगा के तहत ग्राम स्तर पर किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों के सम्बंध में बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी अंचल का विकास हमारी प्राथमिकता है । वनवासियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। बस्तर जिले के सरपंचों ने अपनी ग्राम पंचायतों में अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यों से सम्बंधित ज्ञापन भी मुख्यमंत्री श्री बघेल को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में ग्राम पंचायत- तोंडापाल सरपंच श्री लछिन्दर नाग, नेतानार सरपंच श्री सुकरानाग, बड़े मुर्मा सरपंच श्री शिवम कश्यप, कवालीकला सरपंच श्री जुगदर नाग और काकरवाड़ा सरपंच श्री धनसिंह नाग शामिल थे।

ADVERTISEMENT