• Chhattisgarh
  • व्यापार बढ़ाने शासन कर रही मदद…. नोडल अधिकारी ने मिशन मैनेजर को दिए आवश्यक निर्देश….

व्यापार बढ़ाने शासन कर रही मदद…. नोडल अधिकारी ने मिशन मैनेजर को दिए आवश्यक निर्देश….

 

व्यापार बढ़ाने शासन कर रही मदद….

छोटे व मध्यमवर्ग के दुकान संचालक को मिलेगा 2 लाख तक लोन…!!
नोडल अधिकारी ने मिशन मैनेजर को दिए आवश्यक निर्देश….

रिसाली
जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया शासन की योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को लोन देने के बाद छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारियों को व्यापार बढ़ाने की कवायद कर रही है। राष्ट्रीय आजिविका मिशन के माध्यम से व्यापारियों को 2 लाख तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले इसके लिए रिसाली निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने मिशन मैनेजर की बैठक ली। आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन ने बताया कि स्ट्रीट वेंडरों के बाद अब वे ऐसे दुकान संचालकों को चिन्हित कर रहे है, जो छोटे व मध्यम वर्ग की श्रेणी में आते है। आवश्यक दस्तावेज परीक्षण के बात प्रकरण तैयार कर वे 2 लाख लोन स्वीकृत करने बैंक को देंगे। सुरेश देवांगन ने बताया कि दुकानदार ऋण राशि सुविधा अनुसार 1 वर्ष में किश्तों को जमा कर इतनी ही राशि का ऋण दूसरी व तीसरी बार भी प्राप्त कर सकते है।

दुकान होना आवश्यक
इस योजना का लाभ लेने व्यापारी का स्वयं का या किराए का दुकान (भवन) होना आवश्यक है। यह योजना केवल स्थाई व्यापारियों के लिए है। योजना का लाभ लेने व्यापार श्रेणी की बंदिश नहीं है।

रिसाली के 268 वेंडर हुए लाभान्वित
योजना के तहत 10 हजार ऋण देने रिसाली निगम क्षेत्र के 744 वेंडरों को अब तक पंजीयन किया गया है। इसमें से 268 हितग्राहियों के खाते में ऋण राशि पहुंच चुकी है। शेष प्रकरण में ऋण देने प्रक्रियाधीन है।

ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज
– गुमास्ता लाइसेंस
– शपथ पत्र
– पार्षद/एल्डरमेन द्वारा जारी निवास व आय प्रमाण पत्र
– 2 पोष्ट कार्ड
– 10 रू. का टिकट
– आधार कार्ड
– बैंक पास बुक
– मतदाता परिचय पत्र

 

ADVERTISEMENT