- Home
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ी लोक गीत संग्रह ’नेवता’ का विमोचन…..
मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ी लोक गीत संग्रह ’नेवता’ का विमोचन…..
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कर्यालय में स्व. चमन सर्जेराव शिंदे कृत छत्तीसगढ़ी लोक गीत संग्रह ’नेवता’ का विमोचन किया। सुश्री ममता शिंदे ने बताया कि ’नेवता’ में उनके पिता स्व. चमन सर्जेराव शिंदे द्वारा विभिन्न विषयों पर छत्तीसगढ़ी भाषा में रचित मनमोहक गीतों का संकलन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोक गीत संग्रह के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीताराम ठाकुर, राजेश ठाकुर, सोभीराम नेताम, देवेश मिश्रा और यशवंत शिंदे उपस्थित थे….