• Chhattisgarh
  • crime
  • पुलिस महानिदेशक की मंशा अनुरूप दुर्ग जिले के थाना उतई में फ्रेंड्स ऑफ पुलिस कार्यक्रम का आयोजन…..

पुलिस महानिदेशक की मंशा अनुरूप दुर्ग जिले के थाना उतई में फ्रेंड्स ऑफ पुलिस कार्यक्रम का आयोजन…..

पुलिस महानिदेशक महोदय की मंशा अनुरूप दुर्ग जिले के थाना उतई में फ्रेंड्स ऑफ पुलिस कार्यक्रम का आयोजन…..

पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में ग्राम वासियों के साथ चर्चा एवं संवाद किया गया….

दुर्ग – पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस दुर्गेश माधव अवस्थी की मंशा के अनुरूप आज दिनांक 28.11.2020 को *फ्रेंड्स ऑफ पुलिस* कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश गिरेपुन्जे के पर्यवेक्षण में थाना उतई के ग्राम पतोरा में आज लगभग 200 ग्रामवासियों की उपस्थिति में *फ्रेंड्स ऑफ पुलिस* कार्यक्रम के तहत संवाद एवं चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कोविड संक्रमण रोकथाम के मानकों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर एवं फेस मास्क के नियमों का पालन कराया गया। कार्यक्रम में साइबर अपराधों की रोकथाम महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व कानूनों की जानकारी तथा जनता के मध्य संवाद विश्वास एवं सहयोग को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को के बचाव के तरीकों को लगातार अपनाने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पौधे देकर सम्मानित भी किया गया।

ADVERTISEMENT