- Home
- Chhattisgarh
- इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले विधायक देवेंद्र, 8 सूत्रों मांगों पर हुई सार्थक चर्चा……
इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले विधायक देवेंद्र, 8 सूत्रों मांगों पर हुई सार्थक चर्चा……
इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले विधायक देवेंद्र, 8 सूत्रों मांगों पर हुई सार्थक चर्चा,
भिलाई – मेयर व भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव बीएसपी के कर्मचारी अधिकारी और भिलाईवासियों के हित और विकास की मांग लेकर दिल्ली गए है। जहां उन्होंने शुक्रवार को श्री धर्मेंद्र देवेंद्र प्रधान केंद्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात किए। जहां करीब 1 घंटे तक विधायक श्री यादव इस्पात मंत्री श्री प्रधान जी से भिलाईवासियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर चर्चा की। लंबी चर्चा के बाद विधायक श्री यादव को इस्पात मंत्री श्री प्रधान को आश्वस्त किया है कि जल्द ही जनता के हित के मुद्दो औैर मांगों को पूरा किया जाएगा। इस्पात मंत्री श्री प्रधान ने विधायक के साथ बैठक में सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनने और समझने के बाद बीएसपी के सीएओ को कॉल किया है सभी जनहित,बीएसपी कर्मचारियों व अधिकारियों के हित के इन मुद्दों पर जल्द पहल करने की बात कही। ताकि सब को जल्द लाभ मिल सके ।