- Home
- Chhattisgarh
- विभिन्न विषयों को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टरों ने रखी बैठक……..
विभिन्न विषयों को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टरों ने रखी बैठक……..
भिलाई – भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर मैं ट्रांसपोर्टरों द्वारा विभिन्न विषयों को लेकर कर बैठक का आयोजन किया गया गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में मंदी की मार को देखते हुए आवश्यक बैठक ट्रांसपोर्ट जगत के वरिष्ठ व चिंतनशील सदस्यों की उपस्थिति में ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज यूनियन भवन भिलाई में हुई , जिसमें रायपुर ,भिलाई, दुर्ग के वरिष्ठ ट्रांसपोर्ट व्यवसाई व गाड़ी मालिक उपस्थित होकर इस बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की…. इस दौरान बड़ी संख्या मेंं ट्रांसपोर्टर मंगा सिंह, इंद्रजीत सिंह छोटू, प्रभुनाथ बैठा सहित अन्य ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





