• Chhattisgarh
  • पाइपलाइन संधारण के कार्य में दिन और रात जुटा निगम प्रशासन, आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने स्पॉट पहुंचकर कार्य का लिया जायजा…..

पाइपलाइन संधारण के कार्य में दिन और रात जुटा निगम प्रशासन, आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने स्पॉट पहुंचकर कार्य का लिया जायजा…..

 

पाइपलाइन संधारण के कार्य में दिन और रात जुटा निगम प्रशासन, आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने स्पॉट पहुंचकर कार्य का लिया जायजा…

भिलाई नगर –  नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में जल प्रदाय करने वाली शिवनाथ नदी से आने वाली पाइप लाइन का संधारण कार्य दिन और रात लगातार किया जा रहा है! सोमवार से निगम के जल विभाग का पूरा अमला पाइप के संधारण कार्य में लगा हुआ है ताकि जल्द से जल्द जल प्रदाय कार्य प्रारंभ किया जा सके! आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी लगातार फील्ड का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं आज भी आयुक्त रघुवंशी पटेल चौक पहुंचे और काफी देर तक स्पॉट पर रहकर अधिकारियों से पाइपलाइन संधारण को लेकर चर्चा की! उन्होंने कहा कि पाइप लाइन में आसपास और कोई लीकेज की आशंका हो तो वहां पर भी मरम्मत कार्य किया जाए, वाइब्रेशन होने वाले जगह पर संधारण कार्य मजबूती के साथ हो! उल्लेखनीय है कि पाइपलाइन से लगे हुए पत्थर को तोड़ने में काफी मशक्कत की गई परंतु अधिक समय लगने की संभावना को देखते हुए पाइप के एक हिस्से को ऊपर की तरफ से काटकर कर्मचारी को पाइप के भीतर भेजकर संधारण कार्य किया जा रहा है, ताकि समय की बचत हो और कार्य अच्छे से गुणवत्तापूर्ण हो सके! निगम प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी समस्त संसाधनों के साथ मौके पर उपस्थित रहकर दिन और रात लगातार संधारण का कार्य कर रहे है! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहकर फीडबैक ले रहे हैं! जल विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र संधारण करने प्रयासरत है! हर पल कार्य किया जा रहा है ताकि कार्य शीघ्र हो जाए! जल्द ही जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया जाएगा! निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र सिंह, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, उप अभियंता अर्पित बंजारे मौजूद रहे!

ADVERTISEMENT