- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित……
राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित……
राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित…
दुर्ग – गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर ऐसे वीर बालक और बालिकाएं जिन्होंने अपने जान की परवाह किए बिना अदभुत वीरता का परिचय दिया हो, ऐसे बालक बालिकाओं को राज्य शौर्य पुरस्कार प्रदाय किया जाता है। इसके लिए नामांकन प्रस्ताव 04 जनवरी तक महिला एवं बाल विकास विभाग में आमंत्रित किया गया है। पुरस्कार हेतु निर्धारित पात्रतानुसार ऐसे बालक बालिका जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का कार्य किया हो। साथ ही घटना तिथि पर उनकी आयु 18 वर्ष से कम हो एवं किया गया कार्य 01 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 के बीच घटित हुआ हो। आवेदन के साथ कलेक्टर द्वारा किया गया अनुशंसा पत्र, एफ.आई.आर. की प्रति, समाचार पत्रों की कतरन, घटना का विस्तृत विवरण सलग्न करना होगा…..
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





