- Home
- Chhattisgarh
- युवा विधायक देवेंद्र यादव ने युवाओं के साथ खेला क्रिकेट व बढ़ाया आत्मविश्वास….
युवा विधायक देवेंद्र यादव ने युवाओं के साथ खेला क्रिकेट व बढ़ाया आत्मविश्वास….
युवाओं संग क्रिकेट खेल कर विधायक श्री यादव बढ़ाया आत्मविश्वास, योग कर दिया निरोग रहने का संदेश
भिलाई – खुर्सीपार आईटीआई और श्री राम चौक में हुआ आयोजन
योग प्रशिक्षण लेने वालों को महापौर ने दिया सर्टिफिकेट
भिलाई। युवाओं के प्रेरणा श्रोत भिलाई के युवा महापौर व विधायक श्री देवेंद्र यादव हमेशा युवाओं के हित को लेकर काम करते रहे है। उनका आत्मविश्वास बढ़ाने, करियर्स सेट करने मार्गदर्शन देने के साथ ही उन्हें प्रेरित करते रहे है। आज रविवार की सुबह 6 बजे महापौर श्री यादव आईटीआई पावर हॉउस मैदान पहुंचे। जहां महापौर श्री यादव ने युवाओं का हौसला बढ़ाया। उनके साथ क्रिकेट, गोला फेक खेले। रनिंग करने के साथ आदि खेल खेले और युवाओं का हौसला बढ़ाया। खेल खेल में मनोरंजन के साथ महापौर श्री यादव ने युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए कहा ही देश और प्रदेश का भविष्य आप सभी युवाओं के हाथ मे है।इस लिए युवा पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारी उठानी पढ़ेगा। जीवन मे बेहरत करियर प्लानिंग के साथ लक्ष्य को पाने कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। और इस सब के लिए शरीर बुद्धि और मन का स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी है। और इन सब के लिए सबसे पहले युवाओं को नशा से दूर रहना होगा। महापौर श्री यादव ने कहा कि युवाओं को सुबह सुर्योदय से पहले उठना चाहिए और रोज दौड़, व्ययाम करना जरूरी है।इसके साथ ही योग भी जरूरी है। योग से शरीर मन मजबूत होता। अंदर की शक्ति बढ़ती। इसके बाद महापौर श्री यादव श्रीराम चौक पहुंचे। जहां पतंजलि योग समिति ने योग प्रशिक्षण का आयोजन किया था। श्री राम चौक खुर्सीपार विधायक श्री देवेंद्र यादव के कार्यालय के पास रोज योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता रहा है। जहाँ नियमित रूप से आकर योग सीखने और करने वालो को आज समिति द्वारा प्रमाण पत्र बांटा गया। जहाँ मुख्य रूप से महापौर श्री यादव उपस्थित रहे। जहाँ पहले सभी ने योग के कई आयाम सीखे। पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक श्री रायपुरिया और श्री पांडे ने बारी बारी से सभो को योग का प्रशिक्षण दिया। योग करने के बाद जो बीते साल भर से रोज योग कर रहे है और योग सिख चुके है उन्हें समिति द्वारा महापौर श्री यादव के हाथों प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर महापौरश्री यादव ने कहा कि योग हमें निरोग रखता। योग से शारीरिक बीमारी के अलावा मानसिक बीमारी भी दूर होती है। हम सब को योग को अपने दिनचर्चा में मुख्य रूप से शामिल करना चाहिए। जिस तरह हम सब के लिए भोजन, सांस लेना जरूरी है उसी तरह योग भी जरूरी है।