- Home
- Chhattisgarh
- जिला प्रशासन व पुलिस इलेवन के मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में दोनों टीमों ने जीता एक-एक मैच……..
जिला प्रशासन व पुलिस इलेवन के मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में दोनों टीमों ने जीता एक-एक मैच……..
दुर्ग – पुलिस इलेवन व कलेक्टर इलेवन के मध्य मैत्रीपूर्ण किक्रेट मैच का आयोजन आज सुबह 8 बजे छत्तीसगढ सशस्त्र बल प्रथम बटालियन के मैदान मे खेला गया, सुनहरेेेेेेेे मौसम के बीच इस मैच मे पुलिस इलेक्न के कप्तान SP प्रशांत ठाकुर व कलेक्टर इलेक्न के कप्तान जिलाधीश डाॅ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की टीम ने मैच खेला जहाँ पहला मैच पुलिस इलेवन ने जीता वही दूसरा मैच कलेक्टर इलेवन ने अपने नाम किया. पुलिस इलेक्न टीम मे विवेक शुक्ला,गुरजीत सिंह, आकाश राव गिरपुजे,विजय सिंह राजपूत,नीलेश दिर्वेदी,श्रीनिवास राव,प्रशांत शुक्ला, कलेक्टर इलेक्न मे कलेक्टर,बी बी पंचभाई,प्रेमलाल वर्मा सत्येंद्र शुक्ला,आलोक कुमार, प्रकाश सर्वे, जितेंद्रर यादव प्रमुख रूप से शामिल है…