• Chhattisgarh
  • मंत्री ताम्रध्वज साहू भिलाई दुर्ग के विभिन्न छठ घाट पहुंचकर शुभकामनाएं दी……

मंत्री ताम्रध्वज साहू भिलाई दुर्ग के विभिन्न छठ घाट पहुंचकर शुभकामनाएं दी……

दुर्ग – पीडब्ल्यूूूडी, व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज सूर्य देव की उपासना तथा संतान के सुखमय जीवन की कामना के लिए समर्पित ” छठ पूजा ” के अवसर पर दुर्ग-भिलाई में आयोजित विभिन्न घाटों में पहुंच कर सूर्यदेव को नमन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की और सभी माताओं-बहनों के पूजा में शामिल हुए ।

ADVERTISEMENT