• breaking
  • Chhattisgarh
  • खाद्य सामग्री खुली पाये जाने एवं बिना ग्लब्स के कार्य करते मिलने पर 5000 रू. जुर्माना किया

खाद्य सामग्री खुली पाये जाने एवं बिना ग्लब्स के कार्य करते मिलने पर 5000 रू. जुर्माना किया

रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेषानुसार जनषिकायत मिलने पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय के नेतृत्व एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रषेखर श्रीवास्तव, जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री विरेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में नगर निगम जोन 4 के तहत आने वाले पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के कटोरा तालाब मुख्य मार्ग स्थित नेताजी होटल के किचन का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया ।
निगम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टीम सहित किये गये प्रत्यक्ष अवलोकन के दौरान जनषिकायत स्थल पर सही मिली एवं नेताजी होटल के कर्मचारी बिना ग्लब्स के काम करते पाये गये एवं होटल की खाद्य सामग्री ढकी हुई नहीं पायी गई, होटल की खाद्य सामग्री खुली पाये जाने एवं कर्मचारियों के बिना ग्लब्स पहने काम करते मिलने पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री पाण्डेय ने संबंधित नेताजी होटल प्रबंधक को भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए 5000 रू. का जुर्माना किया एवं दोबारा इसकी पुनरावृत्ति होने पर व्यवस्था सुधारने नियमानुसार कडी कार्यवाही की चेतावनी संबंधित होटल प्रबंधक को दी । इस प्रकार प्राप्त जनषिकायत का जोन 4 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन स्तर पर आयुक्त के आदेषानुसार एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देषानुसार त्वरित निदान किया गया ।

ADVERTISEMENT