- Home
- Chhattisgarh
- भेलवा तालाब अब जाना जायेगा “श्री गुरु नानक देव जी सरोवर” के नाम से…
भेलवा तालाब अब जाना जायेगा “श्री गुरु नानक देव जी सरोवर” के नाम से…
दुर्ग – भेलवा तालाब अब जाना जायेगा “श्री गुरु नानक देव जी सरोवर” के नाम से… सिखों कै प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 551 पावन प्रकाश 30 नवम्बर के तारतम्य मे गुरुद्वारा परिसर से लगे भेलवा तालाब को युवा महापौर एवं भिलाई के सबसे युवा विधायक देवेंद्र के सहयोग से एमआईसी नगर निगम भिलाई मे प्रस्तावित कर “श्री गुरु नानक देव जी सरोवर” का नया स्वरूप दिया गया है गुरुद्वारा नानक सर नेहरू नगर पुरे छ ग मे अपने सौंदर्य सेवा भाव धर्मार्थ अस्पताल के लिए जाना जाता है आने वाले समय मे सरोवर की स्वछता, सौंदर्य व गरिमा के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन निरंतर सबके सहयोग से विकसित करेगा आज के नामकरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कि आसंदी से देवेंद्र यादव ने महिलाओं के सौचlलय समस्या को देखते हुए विधायक निधि से परिसर मे सौचालय निर्माण की घोषणा की अन्य गण मान्य अतिथियों मे एच टी सी के संस्थापक वीरा सिंग जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मालिक इंद्रजीत सिंग छोटू गुरुद्वारा परिसर की लिए 15 के वी सोलर पैनल, समाजसेवी नेत राम जी अग्रवाल द्वारा ग्लो सायिन (electric) स्वागत द्वार (आगे पीछे), दीपक भाटिया द्वारा जेनेरेटर एवं गिरीश बंसल द्वारा वॉटर कूलर कि सेवा की गयी आज के इस नामकरण कार्य करम मे नेहरू नगर के नेहरू नगर रेजिडेंशियल संघ, पंचशील पंजाबी परिवार,भिलाई स्टील व्यापारी संघ,नेहरू नगर व्यापारी संघ, राधा कृष्ण मंदिर शपथ फाउंडेशन केसभी गन मान्य लोगों का अमूल्य सहयोग रहा विशेष रूप से गुरुद्वारा नेहरू नगर के पूर्व प्रधान अर्जुन दास पोप तानी, सुरजीत सिंग होरl, हरजीत सिंग । वर्तमान प्रधान तेजपाल सिंग,हरमिंदर सिंग, सुखबीर सिंग ब्रोका,एच एस रेखी,अमरीक सिंग दोसांज , पी.एस.बिंद्रा,सुखवंत सिंग,परताप सिंग, जगजोत सिंग,बलदेव सिंग,मनबीर सिंग छ ग सिक्ख पंचायत के प्रधान जसबीर सिंग चहल महासचिव गुरनाम सिंग, हर मीत सिंग, बलदेव सिंग,सतीश अग्रवाल, बसंत चौबे,एल्डर मैन काँचा पार्षद जे पी यादव,छाया पार्षद अतुल श्री वlस्तव,समस्त पत्रकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधु उपस्थित थे. उपरोक्त कार्य करम मे अमरीक सिंग दोसांझ मीत प्रधान गुरुद्वारा नेहरू नगर का विशेष सहयोग रहा कार्य करम का सफल संचालन आभार प्रदर्शन सुखबीर सिंग ब्रोका कोसाध्यक्ष छ ग सिक्ख पंचायत दुर्ग भिलाई ने किया..
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





