• breaking
  • Chhattisgarh
  • शिक्षा का महत्व समझें एवं इसे जीवन में सर्वोपरि स्थान देवें : मंडावी

शिक्षा का महत्व समझें एवं इसे जीवन में सर्वोपरि स्थान देवें : मंडावी

संसदीय सचिव मंडावी ने किया पेंदाकोड़ो संकुल के 20 शालाओं में स्मार्ट टीवी से पढ़ाई का शुभारंभ
राजनांदगांव। कोविड-19 के संक्रमण काल में भी पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के तहत किसी न किसी माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक निरंतर कार्य कर रहे है। मोहला के शिक्षकों द्वारा पढ़ई तंुहर पारा मोहल्ला के अंतर्गत पारा मोहल्ला एवं शालााओं में स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी से पढ़ाने की नई पहल प्रारंभ की गई है। इस कड़ी में पेंदाकोड़ो संकुल के 20 प्राथमिक शाला व माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों ने स्वप्रेरित होकर राशि दी है एवं जनसहयोग से अध्यापन हेतु स्मार्ट टीवी लगाया है, जिसका शुभारंभ संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी ने कहा कि जनता शिक्षा के महत्व को समझे व जीवन में शिक्षा को सर्वोपरि स्थान दें। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह जरूरी है कि उन्हें अच्छी शिक्षा मिले और उनका समग्र विकास हो।
इस मौके पर संसदीय सचिव मंडावी ने संकुल के कर्मठ शिक्षक भुवनदास मानिकपुरी, चंद्रिका कोमरे, हरिशंकर देशलहरा, थानसिंह गांवरे, नूतन सिंह साहू, दीप्ति ठाकुर, रामरतन कोमरे, चन्द्रहास सोनी, संतोष सोरी, दमयंती कौशिक, कैलाश कोमरे, गंगोत्री नेताम, आत्माराम नेताम, कन्हैयालाल गोटे, ज्ञानसिंह साहू, देवनी कोमरे, दम्मीचंद निषाद, कांशीराम कंवलिया, नरसिंह हिड़ामें, रेखा सलामें, भागीरथी कुंजाम, सरोज साहू, उमा यादव, सुचित्रा सोनी, ओमप्रकाश कोवाची, यशवंत शाह मंडावी, जनकलाल तुलावी, वेदप्रकाश भुआर्य, राजेंद्र ठाकुर, संतोषी सलामें, शंकर लाल साहू, संगीता श्यामकर, शांति हिचामें, महेश्वरी गोटे, पीतराम कोर्राम, धनसिंह देवांगन, सदाराम कुंजाम, दीपक राजपूत, अजय अनुप रामटेके, सलूजा कोवाची, कल्याणसिंह नायक, लता कोमरे, उषा घावड़े एवं सरोज नरेटी का सम्मान किया। बेहतर समन्वय के लिए संकुल समन्वयक विष्णु निषाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशेष बात यह है कि शिक्षा में इस नवाचार के लिए शिक्षकों ने स्वयं राशि दी है, साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी आर्थिक सहयोग किया है। एपीसी सतीश ब्यौहरे ने मजियापार व एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने झेलुकपारा स्कूल के लिए 1-1 स्मार्ट टीवी दान किया है। जनपद उपाध्यक्ष गमिता लोनहरे ने 2000 रूपए व वीपी प्रजापति ने 1000 रूपए का सहयोग दिया है। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों ने मोहला विकासखंड के नवाचारी शिक्षकों, विभागीय अधिकारियों व शिक्षक राजकुमार यादव, समाज सेवी संजय जैन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपसरपंच रमेश हिडामे ने संसदीय सचिव मंडावी के शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग व संकुल के शिक्षकों के बेहतर कार्य को पूरे वनांचल के लिए अनूठा बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय जैन, बीरेंद्र मसिया, रमेश हिडामे, सरपंच शांति कचलामे, लगनु चंद्रवंशी, गमिता लोनहरे, मीना मांझी, सुरजीत राजपूत, कन्हैया राजपूत, अजय राजपूत, ऐश्वर्य साहू, सदानंद शेंडे, एसडीएम  सीपी बघेल, एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ रोहित अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी खोमलाल वर्मा, विनय जैन, जानू खान, विष्णु निषाद, मलेश मालेकर, गंगबेर सहित ग्रामीणजन उपस्थिति थे।

ADVERTISEMENT