• Chhattisgarh
  • शहर क्षेत्रों में पूरे 7 घंट लगेगा एमएमयू कैम्प-निगम

शहर क्षेत्रों में पूरे 7 घंट लगेगा एमएमयू कैम्प-निगम

आम जनता से अपील कैम्प में अपने स्वस्थ का परीक्षण निःशुल्क अवश्य करायें

दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा निःशल्क प्रदाय किया जावेगा। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत एमएम कैम्प को शहर क्षेत्र के निर्धारित क्षेत्र में पूरे 7 घंटा, प्रातः 8 बजे से शाम 3 बजे तक जारी रहेगा। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने आम जनता से अपील कर कहा है कि वे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थय योजना का लाभ अवश्य उठायें ।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा बव्या हेल्थ सर्विस प्रा0लि0श्रीराम नगर विजय वाड़ा आंध्रप्रदेश को निर्देशित कर कहा है कि वे योजना के तहत् एम एम यू कैम्प का संचालन को प्रातः 8 बजे से शाम 3 बजे तक रखें। आयुक्त श्री बर्मन ने बताया मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना को संचालन वार्डो में प्रातः 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया जा रहा था। उन्होनें कहा स्लम मलिन बस्तियों में निवास करने वाले रोजी मंजूरी के लिए सुबह से ही काम पर निकल जाते हैं एैसे में वे शासन द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। निरंतर जांच रिर्पोट के आधार पर कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एम एम यू कैम्प के समय में परिर्वतन किया गया है। कलेक्टर द्वारा दुर्ग शहर में संचालित किये जा रहे बव्या हेल्थ सर्विस प्रा0लि0श्रीराम नगर विजय वाड़ा आंध्रप्रदेश को परिवर्तित समय अनुसार कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये। अतः आम जनता से अपील है कि राज्य शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप मलिन बस्तियों में निवासरत लोगों को निःशुल्क चिकित्सा लाभ प्रदान के लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ किया गया है। इसका अधिक से अधिक लाभ अवश्य उठायें ।

ADVERTISEMENT