- Home
- Chhattisgarh
- महापौर, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शिविर का अवलोकन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर का हुआ उद्घाटन…..
महापौर, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शिविर का अवलोकन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर का हुआ उद्घाटन…..
महापौर, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शिविर का अवलोकन
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर का हुआ उद्घाटन
दुर्ग – मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य शिविर योजना का क्रियान्वयन आज कचहरी वार्ड के कुष्ठ आश्रम बस्ती में किया गया। इस दोरान निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा भ्रमण कर बस्ती की सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। बस्ती की साफ-सफाई ठीक नहीं होने के कारण दरोगा और सुपरवाईजर को फटकार लगायी तथा सुपरवाईजर अनिल भट्ट को काम से बंद करने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये । उन्होनें बस्ती की सफाई का निरीक्षण के दौरान पाये कि बस्ती में कई लोगों ने नालियों में कचरा डालकर गंदगी किया जा रहा है। उन्होनें तीन लोगों पर 100-100 रु0 जुर्माना किये । उन्होनें निवासियों से अपील कर कहा कि अपने घरों का कचरा निगम की कचरा रिक्शा गाड़ी को ही देवें। गाड़ी नहीं आने पर इसकी सूचना निगम के स्वास्थ्य विभाग को अवश्य देवें । इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारीगण प्रभारी हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया, दीपक साहू, शंकर ठाकुर, विजयेन्द्र भारद्वाज, मनीष साहू, पुष्पा गुलाब वर्मा, सुशील बाबर, जितेन्द्र समैया, स्वेता महलवार और स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, दरोगा रामलाल भट्ट, व अन्य उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





