• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ चेंबर एंड कामर्स के अध्यक्ष पद के लिए अमर परवानी ने के. के.झा से मुलाकात की…….

छत्तीसगढ़ चेंबर एंड कामर्स के अध्यक्ष पद के लिए अमर परवानी ने के. के.झा से मुलाकात की…….

राजनीति से दूर रहे चेम्बर, सर्वसम्मति
से हो अध्यक्ष का चुनाव:के.के.झा

छत्तीसगढ़ चेंबर एंड कामर्स के अध्यक्ष पद के
लिए अमर परवानी ने के. के.झा से मुलाकात
कर मांगा समर्थन…..

छत्तीसगढ़ चेंबर एंड कॉमर्स के आगामी चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है. प्रत्याशियों एवं दावेदारों ने चुनाव प्रचार, प्रसार के साथ- साथ जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी अपने साथियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र, भिलाई स्थित कन्हैया स्टील इंडस्ट्रीज पहुंचे. कन्हैया स्टील के चेयरमैन के. के. झा से उन्होंने मुलाकात की और अध्यक्ष पद के लिए समर्थन मांगा. श्री परवानी छत्तीसगढ़ चेंबर एंड कॉमर्स के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं. इस अवसर पर चेम्बर से जुड़े दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर के व्यापारी एवं उद्योगपति बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
उद्योगपति के. के. झा ने सर्वप्रथम श्री परवानी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. अपने संक्षिप्त उद्बोधन में श्री झा ने कहा कि वे चेंबर के आजीवन सदस्य हैं. वर्ष 1984 से वे जुड़े हुए हैं. चेंबर के साथ जुड़ना एक गौरव की बात है. पिछले कुछ वर्षों में चेंबर में जिस तरह राजनीति हावी हुई है उसे गलत बताते हुए श्री झा ने कहा कि चेंबर में राजनीति नहीं होनी चाहिए. व्यापार जब तक राजनीति से दूर रहेगा तभी व्यापार जगत के लिए अच्छा रहता है. कुछ समय से यहां व्यापार की बात ना होकर राजनीति की बातें होने लगी हैं जो व्यापार हित में नहीं है. राजनीति हो लेकिन नाममात्र के लिए.यदि जरूरत पड़े तो थोड़ी बहुत राजनीति की जा सकती है जो व्यापार हित के लिए हो. ऐसा योग्य प्रत्याशी जो सिर्फ व्यापार की बात करें, व्यापार को लेकर काफी संवेदनशील हो उसे हमें जिताना होगा. श्री झा ने अमर परवानी को जुझारू, संघर्षशील और योग्य प्रत्याशी बताते हुए कहा कि कोरोना के चलते पिछले 6 माह में व्यापार एवं उद्योग जगत तबाह हो चुका है. लोग बड़ी उम्मीद से चेंबर की ओर देख रहे हैं. ऐसे में आपकी महती जिम्मेदारी बनती है कि सबको साथ लेकर चलें.
श्री झा ने कहा कि चुनाव की बजाय यदि अध्यक्ष पद का चुनाव निर्विरोध हो तो यह चेंबर के लिए गौरवपूर्ण बात होगी. श्री झा ने कहा कि अमर परवानी का जीतना सुनिश्चित है. लेकिन वे चाहते हैं कि नई सोच, नई उमंग के साथ सब लोग आपस में मिलजुल कर बैठे और निर्विरोध निर्वाचन की बात करें. इससे ना केवल चेंबर का गौरव बढ़ेगा बल्कि प्रदेश में भी एक नया संदेश जाएगा जो व्यापार, उद्योग एवं प्रदेश के हित में होगा. चेम्बर से जुड़े कई उद्यमियों एवं व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी और श्री परवानी को समर्थन देने की बात कही.
इस अवसर पर रायपुर से सुरेंदर सिंह, राम मंथान, नीलेश मूंधड़ा, कांति पटेल, जयंत मेहता, दीपक लड्ढा, विक्रम सिंह देव, दुर्ग से प्रहलाद सचदेवा, पवन बड़जात्या, मोहम्मद अली हीरानी, संजय चौबे, अनिल बल्लेवार,आशीष निमजे, अमर कोटवानी, भिलाई से व्यास शुक्ला, विजय अग्रवाल, ज्ञानचंद जैन, दिनेश सिंघल, सुमन कनौजे, राम कुमार गुप्ता, रामकिशन मु’दड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.

ADVERTISEMENT