- Home
- Chhattisgarh
- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बेमेतरा मे ई-मेगा कैम्प आयोजित शासकीय योजनाओं से अनेक हितग्राही लाभान्वित
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बेमेतरा मे ई-मेगा कैम्प आयोजित शासकीय योजनाओं से अनेक हितग्राही लाभान्वित
बेमेतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार आज शनिवार को बेमेतरा में ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प जिला कृषि महाविद्यालय परिसर ढोलिया बेमेतरा मे आयोजित हुआ। मेगा कैम्प का प्रमुख थीम ’’श्रमेव जयते’’ रखा गया है। इस थीम को ध्यान में रखते हुये शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्रतानुसार हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कलेक्टर शिव अनंत तायल, जिला एवं सत्र न्यायधीश ए.के. सिंघल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, एडीजे श्रीमती ममता पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा जगदीश राम ठाकुर, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ई-मेगा शिविर का अवलोकन किया।
शिविर मे समाज कल्याण विभाग की ओर से 04 निःशक्तजनों को मोटराइज्ड तिपहिया वाहन का वितरण, जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 05 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को गोबर खरीदी की राशि का भुगतान, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत 10 छात्राओं को सायकल वितरित की गई। मछली पालन विभाग द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर 07 हितग्राहियों को महाजाल का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 14 हितग्राहियों को सरसों, अलसी, मसूर, तिवड़ा मिनीकिट बीज का वितरण एक हितग्राही को हरित क्रांति क्षेत्र विस्तार योजना के अन्तर्गत मिनी राईस मील, एक हितगाही को नेपसेक स्प्रेयर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4 महिला स्व-सहायता समूहों को होटल, किराना दुकान, मनिहारी दुकान एवं कृषि कार्य के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक एवं एक स्व-सहायता समूह को होटल व्यवसाय के लिए 75 हजार रुपये की राशि का चेक वितरित किया गया। राजस्व पुस्तक परिपत्र आर बी सी के प्रावधान अनुसार 04 हितग्राहियों को 4-4 लाख रु. की सहायता राशि प्रदाय की गई। श्रम विभाग द्वारा भी अपने विभागीय योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी श्री विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. के. पी. वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।