• Chhattisgarh
  • गंगालूर में तहसील कार्यालय का शुभारंभ

गंगालूर में तहसील कार्यालय का शुभारंभ

बीजापुर :  सप्ताह में दो दिन होंगे संचालित तहसील कार्यालय : 47 गांव के लोगों को मिलेगी सुविधा
गंगालूर क्षेत्रवासियों का बरसों पुराना सपना साकार हो रहा है छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल की मंशानुरूप शासन की समस्त योजनाएं जनता तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने विभिन्न दस्तावेजों जाति, निवास, आय सहित भूमि विवाद बटवारा नामांतरण, नकल बी-1 खसरा स्थानीय स्तर पर सुगमतापूर्वक प्रदान करने एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के उद्देश्य से कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल द्वारा गंगालूर में प्रति सप्ताह के दो दिवस बुधवार एवं गुरूवार को तहसील कार्यालय, लिंक कोर्ट के रूप में शुभारंभ किया गया। गंगालूर क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायत जिसके अंतर्गत 9 पटवारी हल्का है वहीं 47 गांव के लोगों को अब छोटी-छोटी कार्यों के लिये जिला कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। गंगालूर जिला कार्यालय से 22 किमी है। वहीं भीतर के गांव की बात किया जाय तो 50 किमी की दूरी तक गांव है। जो जाति, निवास, आय, शपथ पत्र भूमि बटवारा नामांतरण सहित विभिन्न कार्यों के लिये बीजापुर आते है। उन ग्रामीणों को समस्या को देखते शासन-प्रशासन के पहल पर तहसील कार्यालय खोला गया है। जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन के इस पहल का हृदय से धन्यवाद देते हुए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कार्यालय खुलने से होने वाले लाभ को विस्तार से बताया जिस पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़ने के लिये लोगों को प्रोत्साहित किया एवं तहसील कार्यालय खुलने से किस तरह से समय एवं धन की बचत होगी। छोटे-छोटे कार्यो के दिनभर का समय देना पड़ता है। जो कि अब यहां आसानी से कार्य पूर्ण हो जाऐंगे। ग्रामीणों से अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए एवं किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाने कहा किसान क्रेडिट कार्ड से किस तरह कृषि को आगे बढ़ाकर अपनी आमदनी के स्त्रोत को बढ़ा सकते है। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अपवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा कोविड-19 के संक्रमण से बचने तीन आसान एवं अत्यावश्यक उपाय को आसान शब्दों में ग्रामीणों के बीच रखा जिसमें मास्क की अनिवार्यता, सामाजिक दूरी एवं हाथ धुलाई का उपयाग दैनिक जीवन में अनिवार्य रूप से करते हुए कोविड-19 के संक्रमण से आसानी से बचा जा सकता है। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन को अवश्य अवगत कराए समस्या का यथासंभव निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री अग्रवाल तहसील कार्यालय का अवलोकन कर अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं के लिए अनुविभागीय अधिकारी डाॅ. हेमेन्द्र भूआर्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। तहसील कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर अग्रवाल ने गंगालूर निवासी कृषक महेन्द्र सिहं को ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर कुड़ियम जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती बी पुष्पाराव जिला पंचायत सदस्य, सोनू पोयाम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सरपंच महेश हेमला सहित टीपी साहू तहसीलदार बीजापुर, जाकिर खान विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बीजापुर सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT