• Chhattisgarh
  • महिला समृद्धि बाजार की 13 दुकानों को निगम ने किया निरस्त

महिला समृद्धि बाजार की 13 दुकानों को निगम ने किया निरस्त

दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महिला समृद्धि बाजार में आबंटित 13 दुकानों को निरस्त कर दिया । सभी 13 दुकानदारों द्वारा लम्बे समय से निगम का किराया जमा नहीं किया जा रहा था । जल्द ही दुकानों को सीलबंद कर निगम अपने आधिपत्य में लेगी ।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत् महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ और समृद्ध बनाने महिला समृद्धि बाजार में दुकानें आबंटित किया गया है। महिला समृद्धि बाजार में आबंटित दुकानों के मालिक श्रीमती मधुलिका चैधरी, श्रीमती अम्बिका शर्मा, कु0 उषा मौर्य, श्रीमती सरोज उमरे, श्रीमती रीता दुर्गेश, कु0 उषा सोनी, श्रीमती शबनम अली, कु. सरिता मिश्रा, श्रीमती रुकसार बानो, श्रीमती भावना तन्ना, रफत अंसारी, श्रीमती वर्षा ढिकोला, कु0 प्रभारे भरे द्वारा लम्बे समय से निगम का किराया जमा नहीं किया जा रहा है । इस संबंध में उन्हें बार-बार सूचना देने के बाद भी किराया जमा नहीं किया गया है। एैसे सभी 13 लोगों के दुकानों का आबंटन आज निरस्त कर दिया गया। जल्द ही दुकानों में निगम द्वारा सीलबंद की कार्यवाही कर दुकानों को निगम अपने आधिपत्य में लेगा। इसके अलावा दुकानों का बकाया किराया की वसूली आबंटितों से किये जाने न्यायालयीन कार्यवाही कर वसूला जाएगा । निगम स्वामित्व के अन्य दुकानों के खिलाफ भी इसी प्रकार की कार्यवाही जल्द प्रस्तावित किया जावेगा। अतः निगम से दुकान प्राप्त करने वाले सभी आबंटितों से अपील है कि वे दुकानों का किराया समय पर जमा कराकर कड़ी कार्यवाही से बचें ।

ADVERTISEMENT