• Chhattisgarh
  • सिकोला भाठा वार्ड से प्रारंभ होगा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शिविर

सिकोला भाठा वार्ड से प्रारंभ होगा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शिविर

दुर्ग. छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वकांक्षी योजना मुख्मंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विधिवत 01 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर किया जावेगा । नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में कल सिकोला भाठा वार्ड में शिविर लगाकर योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप शहरी क्षेत्रों में मोबाइल यूनिट के माध्यम से स्लम बस्तियों के गरीब लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण और उपचार की व्यवस्था की जाएगी । इसके अंतर्गत आज पहली यूनिट दुर्ग पहुॅची जिसका मुआयना जिला कलेक्टर द्वारा किया गया । दुर्ग निगम सीमा क्षेत्र में प्रतिदिन चार वार्डो में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने योजना का उद्देश्य की जानकारी देते हुये बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित यह महत्वांकांक्षी योजना है। शहरी मलिन बस्तियों में निवास करने वाले लोगों को इस योजना से काफी अपेक्षा है। एैसे क्षेत्र के निवासियों को सामान्य तौर पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है वे शहर के बड़े अस्पतालों पर भी निर्भर होते हैं दवाईयों और डक्टरों की फीस पर पैसे खर्च करना पड़ता है। अपने दैनिक कार्यो को छोड़कर वे दिनभर अस्पताल का चक्कर नहीं लगा सकते। इन सब से मुक्ति दिलाने उनके मोहल्ले में ही मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की सुविधा प्रदान की जा रही है।
उन्होनें बताया इस शिविर के साथ ही शिविर स्थल में संगठित और असंगठित कर्मकारों को राज्य सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने की योजनाओं का लाभ दिया जावेगा। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, भगिनी प्रसुति सहायता योजना, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशील सहायता योजना, मेधावीछात्र-छात्रा शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर कौशल विकास एवं परिवार सशक्तिकरण योजना, शहीद वीरनारायण श्रम अन्न सहायता योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना, सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, मोबाईल रजिस्ट्रेशन वेन योजना एैसे अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर वार्डो में शिविर लगाया जा रहा है।

ADVERTISEMENT