- Home
- Chhattisgarh
- असंगठित एवं संगठित कर्म कारों का मजदूर पंजीयन प्रारंभ, मजदूर अधिक से अधिक उठाएं फायदा – पार्षद जयप्रकाश यादव
असंगठित एवं संगठित कर्म कारों का मजदूर पंजीयन प्रारंभ, मजदूर अधिक से अधिक उठाएं फायदा – पार्षद जयप्रकाश यादव
असंगठित एवं संगठित कर्म कारों का मजदूर पंजीयन प्रारंभ, मजदूर अधिक से अधिक उठाएं फायदा –पार्षद जयप्रकाश यादव
भिलाई– पार्षद जयप्रकाश यादव ने वार्डवासियों से अपील की हैं कि शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत असंगठित एवं संगठित कर्मकारो का मजदूर पंजीयन कार्ड/श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाने का कार्यक्रम 26 अक्टूबर 2020 से 30 अक्टूबर 2020 तक प्रतिदिन समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्थान- राधा कृष्ण मंदिर कोसानगर भिलाई में आयोजित किया जा रहा है पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि आपकी सुविधा के लिए उक्त शिविर में सहायक श्रम आयुक्त दुर्ग के कर्मचारी एवं नगर पालिक निगम जोन 1 के कर्मचारियों की ड्यूटी लगवाई गई हैं। अतः आप सभी पात्र व्यक्ति अपना मजदूर कार्ड/श्रमिक पंजीयन कार्ड बनवा सकते हैं । पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आये- 1. परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी 2. स्वयं के बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की फोटो कॉपी 3. स्व-घोषणा पत्र जिसे स्थानीय पार्षद द्वारा अभिप्रमाणित किया गया हो। 4. 1 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
उपरोक्त प्राप्त सभी आवेदनों को श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूटनी किया जाएगा एवं चॉइस सेंटर के कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन भी किया जाएगा। पार्षद ने अपील की है कि पात्र व्यक्ति उक्त योजना का लाभ अवश्य लें।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





