- Home
- Chhattisgarh
- crime
- शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में 10 दिनों तक ‘‘ पुलिस झण्डा दिवस’’ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन….
शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में 10 दिनों तक ‘‘ पुलिस झण्डा दिवस’’ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन….
शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ‘‘ पुलिस झण्डा दिवस’’ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन….
दुर्ग – शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में राज्य स्तर पर दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला दुर्ग में दिनांक 25 अक्टूबर दिन रविवार को सायं 05.00 नेहरू आर्ट गैलेरी, सिविक सेन्टर भिलाई में रेंज स्तरीय पुलिस बैण्ड का वादन किया जा रहा है जिसमें प्रथम वाहिनी, छत्तीसगढ सशस्त्र बल भिलाई के तत्वावधान में पुलिस बैण्ड द्वारा देश भक्ति गानो व अन्य गानो का वादन किया जावेगा ।ज़िला पुलिस का बल, आम नागरिकों से अपील करती है कि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
इसी क्रम में दिनांक 26 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रातः 07.00 बजे नेहरू आर्ट गैलेरी, सिविक सेन्टर भिलाई में जिला स्तरीय राष्ट्रीय एकता दौड का आयोजन किया गया है जिसमें इच्छुक आमनागरिक अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।