- Home
- Chhattisgarh
- आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारी/कर्मचारियों के दैनिक उपस्थिति पंजी का किया अवलोकन
आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारी/कर्मचारियों के दैनिक उपस्थिति पंजी का किया अवलोकन
भिलाई नगर. नगर पालिक निगम भिलाई के विभिन्न विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर किया जाना होता है परंतु इसका पालन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है या नहीं ऐसे कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आज अचानक सभी विभागों के उपस्थिति पंजी को मंगाकर पंजी का अवलोकन आयुक्त द्वारा स्वयं किया गया! जिसमें लेखा शाखा, सचिवालय, स्वास्थ्य विभाग, संपत्ति कर, राजस्व विभाग, असंगठित कर्मकार, भवन अनुज्ञा, जनसंपर्क विभाग, भवन संधारण, सामान्य प्रशासन विभाग, काउंटर, जनगणना विभाग, शिक्षा विभाग सहित मुख्य कार्यालय के अन्य विभागों की उपस्थिति पंजी सम्मिलित है! समय पर नहीं आने वाले और अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस, अवैतनिक सहित अन्य करवाई भी किया जा सकता है! पूर्व में भी उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने कई दफा कहा जा चुका है, कार्य में उपस्थित होने पर उपस्थिति पंजी में सर्वप्रथम अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जानी आवश्यक है! प्रत्येक कर्मचारियों की जिम्मेदारी विभाग में निर्धारित होती है जिनका कार्य उन्हें करना होता है इस प्रकार से अनुपस्थित रहने या समय पर उपस्थित नहीं होने पर विभागीय कार्य प्रभावित होने के साथ ही निगम में आने वाले लोगों को भी अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती है ! जिसको देखते हुए समय-समय पर आयुक्त श्री रघुवंशी उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर उचित कार्यवाही करते हैं!