• Chhattisgarh
  • जागरुक जनता ने की मोबाईल वाट्सएप में शिकायत, अग्रवाल मिष्ठान भंडार में हुई कार्यवाही

जागरुक जनता ने की मोबाईल वाट्सएप में शिकायत, अग्रवाल मिष्ठान भंडार में हुई कार्यवाही

दुर्ग. इंदिरा मार्केट स्थित अग्रवाल मिष्ठान भंडार द्वारा बरसों से पानी टंकी की सफाई नहीं कराये जाने, बरामदे में अवैध रुप से कब्जा करने तथा गंदगी फैलाने के कारण निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार अग्रवाल मिष्ठान भंडार के ऊपर 5000 रु0 जुर्माना लगाया गया। तथा उन्हें चेतावनी दी गई की वे पानी टंकी की सफाई करायें, बरामदे को खाली रखें आस-पास गंदगी न फैलायें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह, तथा सफाई सुपरवाईजर व कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 लागू है । जिसके तहत् नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा व्यापक स्तर पर साफ-सफाई करायी जा रही है । नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों से अपील किया गया है कि आपके आस-पास किसी के भी द्वारा गंदगी करने कचरा फैलाने पर तत्काल मोबाइल से फोटो खींच कर भेजे एैसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसी तारतम्य में शहर के एक जागरुक नागरिक ने जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के मोबाइल पे शिकायत कर बताया कि अग्रवाल मिष्ठान भंडार पूरा गंदगी से भरा हुआ है, ऊपर छत में पानी टंकी है जो कई महिनों से सफाई नहीं किया गया है उसी पानी को वे लोगों को पिला रहे हैं। उसका बोर है उसमें भी गंदा पानी आ रहा है बरामदा में कब्जा किया हुआ है, साइकिल स्टैण्ड में बने दुकान में भी फर्जी तरीके से ताला लगाकर रखा हैं तथा निगम के अधिकारी मिले हुये हैं। शिकायत, निगम आयुक्त श्री बर्मन के संज्ञान में आते ही उन्होनें स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को जांच कर कार्यवाही करने निर्देश दिये। आयुक्त के निर्देश पर स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुपाल व स्वास्थ्य अधिकारी ने शिकायत को सही पाया। आयुक्त के निर्देश पर अग्रवाल मिष्ठान भंडार के ऊपर 5000 रु0 का जुर्माना लगाया गया। तथा अव्यवस्था और गंदगी तथा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई । आयुक्त ने शहर के आम नागरिकों से अपील कर कह है कि वे भी अपने आस-पास किसी भी प्रकार की गंदगी, अतिक्रमण आदि की फोटो खींच कर स्वा0 अधिकारी के मोबाइल नं0- 7879065153 में वाट्सएप कर सूचित करें तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

ADVERTISEMENT