• Chhattisgarh
  • कोविड-19 का कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को देगें 15 प्रतिशत बोनस

कोविड-19 का कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को देगें 15 प्रतिशत बोनस

महापौर धीरज बाकलीवाल ने मेयरइन काउंसिल में लिया निर्णय
दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग में कोविड-19 के तहत् कार्य करने वाले निगम कर्मचारियों को 15 प्रातिशत बोनस प्राप्त होगा । महापौर एवं अध्यक्ष मेयर इन काउंसिल धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में महापौर द्वारा यह निर्णय लिया गया । बैठक में आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव, समस्त एमआईसी प्रभारीगण, निगम अधिकारीगण उपस्थित थे ।
महापौर कक्ष में अपरान्ह 3.00 बजे प्रारंभ मेयरइन काउंसिल की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 10 प्रस्ताव लाया गया था । बैठक में निगम सीमा क्षेत्र के प्राइवेट कालोनियों में भी अमृत मिशन योजना के तहत् पेयजल की आपूर्ति पर विचार विमर्श किया गया । एैसे कालोनियों में आंतरिक विकास कार्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत् सर्शत शुल्क के साथ कार्य कराये जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में मोती काम्पलेक्स के पीछे रिक्त भूमि महात्मागांधी स्कूल एरिया में विस्तार करने के प्रस्ताव पर मेयरइन काउंसिल ने स्वीकृति प्रदान करते उससे होने वाली आय से स्कूल प्रबंधन में खर्च करने का निर्णय निर्णय लिया गया। इसी प्रकार से वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय एवं अन्य कार्यक्रम में मे0 साजन डेकोरेशन द्वारा किये कार्य पर व्यय राशि की कार्योत्तर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया गया ।
बैठक में नया बस स्टैण्ड स्थित बुकिंग कार्यालय के समीप दुकान को दिये जाने के संबंध में आफसेट मुल्य व स्थल परीक्षण के बाद स्वीकृति का निर्णय लिया गया । बैठक में न्यू मोती काम्पलेक्स विस्तार दुकान क्रं0 01 एवं 02 के सामने स्थित भूतल में बरामदा हेतु समिति द्वारा परीक्षण व निरीक्षण के बाद निर्णय लेने का प्रस्ताव पारित किया गया । बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिवीका मिशन अंतर्गत वार्ड क्रं0 29 जिला चिकित्सालय परिसर में निर्मित शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल जिसे वर्ष 2020-21 में संचालन हेतु सशर्त पुनः निविदा बुलाने निर्णय लिया गया।
बैठक में नगर पालिक निगम दुर्ग में 20 वर्ष पुराना अग्निशमन वाहन जिसका बाॅडी, टाॅयर, ड्यूब एवं इंजिन खराब हो चुका है उसे मल्टीयूज हेतु जैसे पेड़ पौधों में पानी देने, फागिंग मशीन का कार्य, जेटिंग मशीन का कार्य, सेनेटाईजिंग कार्य, एवं अन्य व्यवस्था पर उक्त वाहन का उपयोग किया जा सके उसके पुनःनिर्माण पर 10 लाख रु0 व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई । उक्त राशि शासन से मांग किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में श्री हरिशंकर बुंदेले वायरमेन के सेवानिवृत्त होने के बाद इनके कार्य की आवश्यकता को देखते हुये संविदा में रखे जाने की अनुशंसा की गई थी जिसे सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया गया, तथा निगम के 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट एवं इंटेकवेल में 12 माह के लिए मानव संसाधन प्रदाय कार्य हेतु पुनः निविदा बुलाने एवं निविदा होते तक पूर्व की भांति ही कार्यो को संबंधित एजेंसी से संचालित कर कर्मचारियों को भुगतान करते रहने का निर्णय पारित किया गया। बैठक में एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, संजय कोहले, मनदीप सिंह भाटिया, भोला महोबिया, शंकर सिंह ठाकुर, श्रीमती जयश्री जोशी, सुश्री जमुना साहू, श्रीमती सत्यवती वर्मा, हमीद खोखर, अनुप चंदानियाॅ निगम कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, जगदीश केशरवानी, ए0आर0 राहंगडाले, उपअभियंता भीमराव, आजिवीका मिशन के मुक्तेश कान्हा, मनीष, कर्मशाला अधीक्षक बीरेन्द्र ठाकुर, स्थापना लिपिक राजेन्द्र साहू, एवं अन्य उपस्थित थे ।

ADVERTISEMENT