- Home
- Chhattisgarh
- अभद्र टिप्पणी पर आज बिहार प्रदेश भाजपा की महिलाओं के साथ पटना में सांसद सरोज पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया….
अभद्र टिप्पणी पर आज बिहार प्रदेश भाजपा की महिलाओं के साथ पटना में सांसद सरोज पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया….
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी संभाल रही बीजेपी राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी, पर की गई अभद्र टिप्पणी पर आज बिहार प्रदेश भाजपा की महिलाओं के साथ पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है. बीजेपी सांसद सरोज पाण्डेय ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि आज आपके बीच में बहुत पीड़ा के साथ उपस्थित हुई हूं. जो अभद्र टिप्पणी एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री सार्वजनिक सभा में करते हैं. उन्हें इसका थोड़ा सा भी अफसोस नहीं है. अभी नवरात्रि का पर्व चल रहा है, शक्ति और भक्ति के बीच एक महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार निंदनीय है।
उन्होंने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधते हुए आगे कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष महिला हैं मगर वो कुछ नही कहती हैं. ऐसे मसले पर राजनीति नहीं होना चाहिए.
उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बेटियों के लिये कई योजनाएं शुरु की, जिससे ऐसी परिस्थितियों से निपटा जा सकें. आज एक अभद्र टिप्पणी जो कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया उससे महिला न्याय की मांग कर रही हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपवास कर रहे हैं, अब इस मंच पर बैठी हम 5 महिलाएं भी अभी से 4 घंटे का उपवास करेंगी.
बता दें कि 18 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ डबरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बात बात में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. कमल नाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कहा…