- Home
- Chhattisgarh
- पटरीपार क्षेत्र के जर्जर सड़क का होगा नवनिर्माण
पटरीपार क्षेत्र के जर्जर सड़क का होगा नवनिर्माण
नवरात्रि में शहर को मिलेगी 36 लाख की सड़कों की सौगामहापौर
दुर्ग. पटरी पार क्षेत्र की आम जनता की वर्षों पुरानी मांग पर वार्ड क्रमांक 15 सिकोला बस्ती की जर्जर हो चुकी सड़क भाजपा शासन काल में लंबे समय से उपेक्षित थी । जिसे अब 25 लाख की अधोसंरचना मद से नवनिर्मित किया जाएगा । शहर विधायक अरुण वोरा से वार्ड वासियों ने निगम द्वारा लगातार मांग किए जाने पर भी सड़क निर्माण नहीं किए जाने की शिकायत की जा रही थी जिसे संज्ञान में लेकर विधायक वोरा ने हस्तक्षेप पर पायल मेडिकल से एफसीआई के बाजू धमधा रोड तक 345 मीटर की 6 मीटर चौड़ी सड़क का सीमेंटीकरण करवाने महापौर से चर्चा किया। अब उक्त सड़क का निर्माण किया जाएगा । जिससे क्षेत्र की हजारों जनता को आवागमन में सुविधा होगी। इसके साथ ही वार्ड 28 के पांच बिल्डिंग क्षेत्र में 17 वर्षों से लंबित जर्जर सड़क के 11 लाख के डामरीकरण कार्य का भी आज आस पास के वार्ड वासियों की मौजूदगी में महापौर धीरज बाकलीवाल के मुख्य आतिथ्य में लोक निर्माण विभाग द्वारा भूमिपूजन कर कार्य प्रारम्भ करवाया गया। महापौर बाकलीवाल ने कहा कि नवरात्रि के सुभपर्व पर पांच बिल्डिंग एवं पटरी पार सिकोला बस्ती के नागरिकों को नई सड़कों की सौगात मिलने जा रही है। कोविड के कारण नगर निगम के निर्माण कार्यों में आई धीमी गति को अब पुनः तेजी से निष्पादित किया जाएगा व शहर में विकास नजर आने लगेंगे। उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने व दुर्गा पंडाल में दर्शनार्थियों को भी आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर सभापति राजेश यादव, लोनिवि प्रभारी अब्दुल गनी, एमआईसी ऋषभ जैन, संजय कोहले, मनदीप भाटिया, निर्मला साहू, रत्ना नारमदेव, अजय गुप्ता, राजेश शर्मा सुमित वोरा, पार्षदगण अमित देवावंगन, विजयेन्द्र भारद्वाज, कांशीराम रात्रे, श्रीमती निर्मला साहू, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, सुमित वोरा, अजय शर्मा, आयुष शर्मा, सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी, उपअभियंता स्वेता महलवार, गौरव सिंह, अमित कुमार, एवं अधिक संख्या में वार्ड नागरिकगण उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित पार्षद सहित वार्ड निवासियों ने इस विकास कार्य के लिए महापौर श्री बाकलीवाल जी का आभार व्यक्त किये ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






