• Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री बघेल संक्षिप्त प्रवास पर पहुँचे पसान : मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत हुआ

मुख्यमंत्री बघेल संक्षिप्त प्रवास पर पहुँचे पसान : मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत हुआ

कोरबा :
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर संक्षिप्त प्रवास पर कोरबा जिले के पसान पहुँचे। हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियो और पसान की जनता ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री बघेल के साथ सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक श्री मोहन मरकाम भी पसान आए। इस दौरान राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक पाली तानाखार श्री मोहित केरकेट्टा, महापौर नगर निगम कोरबा श्री राजकिशोर प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रशांत मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और अन्य आगंतुकों का स्वागत किया। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, एसपी श्री अभिषेक मीणा सहित जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार और नगर निगम कोरबा के आयुक्त श्री एस जयवर्धन ने भी पुष्प गुच्छ से मुख्यमंत्री और सभी आगंतुकों का कोरबा जिले में आगमन पर आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल सांसद श्रीमती महंत, गृह मंत्री श्री साहू और विधायक श्री मरकाम के साथ सड़क मार्ग से गौरेला गये। वहां से लगभग दो घंटे बाद लौट कर मुख्यमंत्री शाम साढ़े चार बजे रायपुर के लिये रवाना हुये।

ADVERTISEMENT