• Chhattisgarh
  • कचरा बाहर फेकने वालों से निगम ने वसूला जुर्माना समस्त आम जनता से अपील कचरा बाहर नाली व सड़क किनारे न फेकें-निगम

कचरा बाहर फेकने वालों से निगम ने वसूला जुर्माना समस्त आम जनता से अपील कचरा बाहर नाली व सड़क किनारे न फेकें-निगम

दुर्ग . निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा वार्ड 24 न्यू दीपक नगर, वार्ड 17 बोगदा पुल क्षेत्र का भम्रण कर क्षेत्र की सफाई का निरीक्षण स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान इन क्षेत्रों में घरों और दुकानों का कचरा नाला, नाली और सड़क किनारे पड़ा पाया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा श्री बलदेव सिंग द्वारा नाला में कचरा डाले जाने पर 2000 रु0 जुर्माना लिया गया । इसी प्रकार नाली में कचरा डालने व गंदगी फैलाने पर सुदामा गोदवानी, श्रीमती रुखमणी पासवान से 100-100 रु0 तथा श्री सर्वेश गुप्ता श्रद्धा एजेंसी वार्ड 17 से 500 रु0 जुर्माना लिया गया। इसी प्रकार पचरीपारा में महेश यादव, मालती देवावंगन, सुशीला तांडेकर, अस्पताल वार्ड 29 में बेनाबाई, दिलीप यादव, वार्ड 11 शंकर नगर में रामगोपाल ताम्रकार, परसराम जी शर्मा कचरा बाहर डाले जाने पर 50 रु0 से 100 रु0 जुर्माना लगाया गया । स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी लोगों को दोबारा कचरा नाला, नाली या सड़क किनारे नहीं डालने की हिदायत दी गई। उन्होनें वार्डो के सफाई सुपरवाईजरों को निर्देशित कर कहा कि अपने वार्डो में निरंतर भ्रमण करते रहें। जिनके द्वारा कचरा डाला जाता है उसकी फोटो खींचकर सूचना देवें। उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, तथा वार्डो के सुपरवाईजर उपस्थित थे ।

ADVERTISEMENT