- Home
- Chhattisgarh
- नवीन आकलन प्रक्रिया विषय पर 16 अक्टूबर को राज्य स्तरीय वेबीनार : प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से होंगे रूबरू
नवीन आकलन प्रक्रिया विषय पर 16 अक्टूबर को राज्य स्तरीय वेबीनार : प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से होंगे रूबरू
रायपुर :
स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर द्वारा नवीन आकलन प्रक्रिया क्या, क्यों और कैसे विषय पर 16 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। इस वेबीनार में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के डायरेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वेबीनार में सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक, डाइट प्रिंसिपल, ब्लॉक स्तर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक स्रोत समन्वयक और संकुल स्रोत समन्वयक उपस्थित रहेंगे।
ज्ञातव्य है कि कोविड-19 के कारण स्कूल बंद होने की स्थिति में शासन द्वारा ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर‘‘ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत् ऑनलाईन कक्षा, मोहल्ला कक्षा सहित विभिन्न माध्यमों से पढ़ाई करायी जा रही है। इस अध्ययन-अध्यापन का कितना लाभ विद्यार्थियों को मिल पाया है, इसे जानने के उद्देश्य से आकलन प्रक्रिया तैयार की गई है। आकलन क्या है, क्यों आवश्यक है, इसे समझाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के जिला, ब्लॉक एवं संकुल समन्वयक स्तर के समस्त अधिकारियों को वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षित करने की योजना बनायी गई है।