- Home
- Chhattisgarh
- दिए गए निर्देशों का फीडबैक लेने दोबारा गोबर खरीदी केंद्रों के निरीक्षण में पहुंचे निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी
दिए गए निर्देशों का फीडबैक लेने दोबारा गोबर खरीदी केंद्रों के निरीक्षण में पहुंचे निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी
प्रेस विज्ञप्ति
स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत समस्त गोबर खरीदी केंद्रों का निरीक्षण विगत दिन बुधवार को ही आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने नगरीय प्रशासन विभाग, दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक श्री एस के दुबे के साथ किया था! निरीक्षण में उन्होंने गोबर की आवक को देखते हुए कंपोस्ट पिट बढ़ाने, केंचुआ की देख रेख, वर्मी कंपोस्ट हेतु ग्रीन बेड के लिए स्थल की व्यवस्था, शेड निर्माण, गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाने सहित विभिन्न उत्पादों का निर्माण, गोबर खरीदी, स्थलों का समुचित उपयोग, रोस्टर सिस्टम से वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य, गोबर खरीदी के लिए पंजीयन कक्ष, गोबर की क्वालिटी, वर्मी कंपोस्ट के निर्माण कार्य में तेजी, स्लरी को एकत्र कर उचित उपयोग, केचुआ पालन को बढ़ावा देने सहित अन्य निर्देश दिए थे! निर्देशों का पालन ग्राउंड पर हुआ है कि नहीं इसके लिए आज दूसरे दिन पुनः निगमायुक्त श्री रघुवंशी फीडबैक लेने के लिए गोबर खरीदी केंद्रों में पहुंचे और जोन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए! निगमायुक्त श्री रघुवंशी ने शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए है और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कार्यवाही की चेतावनी भी दी है! निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी मौजूद रहे!
हर जोन में हो रहा है कंडे का निर्माण निगम के प्रत्येक गोबर खरीदी केंद्रों में स्व सहायता समूह की महिलाएं गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के साथ ही गोबर से कंडे तैयार कर रही है! जोन क्रमांक एक में 300, जोन क्रमांक 2 में 800, जोन क्रमांक 4 में 500 एवं जोन क्रमांक 3 में 100 कंडे तैयार हो चुके हैं! उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि इन कंडे का उपयोग निगम क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधाम में किए जाने की तैयारी की जा रही है!
संलग्न फोटो
जनसंपर्क अधिकारी