- Home
- Chhattisgarh
- कवर्धा : मंत्री मोहम्मद अकबर ने शोक संतप्त परिवारों से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की
कवर्धा : मंत्री मोहम्मद अकबर ने शोक संतप्त परिवारों से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कवर्धा प्रवास के दौरान मंगलवार को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में स्व. शिवकुमार साहू, ग्राम भेदली में स्व. दफेदास मानिकपुरी, ग्राम खैरबना में स्व. कु. जानकी, मानिकपुर में स्व. कुमार यादव तथा कवर्धा में स्व. संतोष लुनिया के परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने खैरबना की कु. जानकी के पिता रामलाल तथा मानिकपुर के स्व. कुमार यादव की पत्नी श्रीमती दयावती यादव को स्वीकृत आर्थिक सहायता के चार-चार लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, वन मंडल अधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नपा. अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री श्याम तंबोली, समन्वयक कवर्धा विधानसभा श्री महेश शर्मा, नपा. उपाध्यक्ष श्री जमील खान, श्री अनीश, श्री राधेलाल भास्कर, श्री मुखी राम मरकाम, श्री अजमत उल्लाह खान, श्री रामकुमार पटेल, श्री प्रभाती मरकाम, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद लुनिया, श्री भीखम कोसले, श्री सुनील साहू, श्री कृष्ण कुमार सोनी, श्री कलीम खान, श्री रसपाल साहू, श्री जितेंद्र मानिकपुरी उपस्थित थे।