• Chhattisgarh
  • crime
  • पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ थाना अंडा क्षेत्र में किया गया संयुक्त निरीक्षण….

पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ थाना अंडा क्षेत्र में किया गया संयुक्त निरीक्षण….

 

पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर द्वारा यातायात पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग (भ/स) के अधिकारियों के साथ थाना अंडा क्षेत्र में किया गया संयुक्त निरीक्षण…

दुर्ग –  प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम , उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं लोक निर्माण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ जिले के अंडा थाना क्षेत्र के ग्रे-स्पॉट एवं ख़तरनाक सड़क खण्ड का आज निरीक्षण कर रोड इंजीनियरिंग संबंधित आवश्यक सुधारात्मक कार्य के लिए निर्देशित किया गया है। जिससे भविष्य में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।आवश्यक सुधारात्मक कार्य के तहत वाहन की रफ्तार कम करने के लिये सभी स्थलों पर रम्बल्ड स्ट्रीप बनाने, वाहन चालको को सर्तक करने के लिये संकेतक/चेतावनी बोर्ड लगाने, चौहान तालाब अंडा के पास सड़क पर डिवाईडर का निर्माण करने एवं सड़क चौकीकरण, रिसामा रोड पर सड़क का एलायमेंट सुधारने एवं बस स्टैण्ड अण्डा में रोड मार्किग, पेड की छटाई, रम्बल्ड्र स्ट्रीप एवं चारो दिशा से अतिक्रमण हटाना, कुथरेल में ब्रेकर एवं रोड मार्किग एवं सभी स्थानों पर उचित प्रकाश व्यवस्था करना एवं सड़को से आवारा मवेशी को हटाने के लिये निर्देशित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान चन्द्रशेखर ओगरे, एसडीओ दुर्ग तथा श्री राव, सब इंजीनियर द्वारा अंडा क्षेत्र के द्वारा सुगम-सुरक्षित यातायात के लिये यातायात पुलिस द्वारा चिन्हांकित सभी स्थलों पर विभाग द्वारा शीघ्र ही कार्य सम्पादित किया जाना बताया गया है साथ ही अवगत कराया गया कि जल्द ही मिनीमाता चौक से अंडा तक मार्ग का मरम्मत कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है ।

ADVERTISEMENT