• Chhattisgarh
  • सांसद सरोज पाण्डेय ने कृषि बिल को लेकर दुर्ग जिला के किसानों से की मुलाकात……

सांसद सरोज पाण्डेय ने कृषि बिल को लेकर दुर्ग जिला के किसानों से की मुलाकात……

सांसद सरोज पाण्डेय ने कृषि बिल को लेकर दुर्ग जिला के किसानों से की मुलाकात…..

दुर्ग – राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि सुधार विधेयकों के विषय को लेकर दुर्ग जिला के ग्राम भोथली व अछौटी के किसानों से मुलाकात किया और कृषि विधेयक 2020 से किसानों को होने वाले लाभ और विपक्ष द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार से अवगत कराया।
सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने किसानों के हित मे ऐतिहासिक बिल लाया है, सालों से देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने कभी किसानों के हित का ख्याल नही किया। मोदी सरकार ने किसानों की चिंता करते हुए कृषि सुधार विधेयक पारित कर देश के किसानों को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। दशकों तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस ने किसानों को हमेशा अंधकार और गरीबी में रखा है इसलिए उन्हें किसानों का हित अच्छा नही लग रहा है, इसलिए लगातार कृषि विधेयक को लेकर झूठ फैला रहे और देश के किसानों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे है।
सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के द्वारा कृषि विधेयक को लेकर झूठ व भ्रम फैलाया जा रहा है, कि अब न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अनाज की खरीदी बंद हो जाएगी, जबकी विधेयक में ऐसा नही है और मोदी सरकार ने भी बार बार यह स्पष्ट किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर पहले की तरह ही खरीदी जारी थी, जारी है और जारी रहेगी। मंडियां समाप्त नहीं होंगी, किसानो के पास मंडी के साथ ही अन्य स्थान पर भी अपनी उपज बेचने का विकल्प होगा। किसानों को अनुबंध में पूर्ण स्वतंत्रता रहेगी, की वह अपनी इच्छा के अनुरूप दाम तय कर अपना उपज बेच सकें, किसान अपनी फसल का सौदा सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य के लाइसेंसी व्यापारीयों के साथ भी कर सकते है, इससे प्रतिस्पर्धा होगी और किसानों को अपनी मेहनत के अच्छे दाम मिलेंगे। फसल उत्पादन के दौरान फसल पर किसान का मालिकाना हक बना रहेगा एवं फसल का बीमा कराया जाएगा, यह विधेयक किसान को 3 दिन में भुगतान की गारंटी देता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर अनेक कार्य करती आ रही है, और कृषि विधेयक 2020 एक ऐतिहासिक निर्णय है। इस कृषि विधेयक से 70 साल बाद देश के अन्नदाताओं को बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी साथ ही किसान को अपनी उपज को इच्छानुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आजादी मिलेगी।
दुर्ग जिला के ग्राम भोथली व अछौटी में मुलाकात के दौरान ग्रामवासियों व किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को शराबबंदी का वादा याद दिलाते हुए प्रदेशवासियों के हित में शराबबंदी लागू करने को लेकर आंदोलन करने के लिए सांसद सरोज पाण्डेय का धान की बाली व खुमरी भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। सांसद सरोज पाण्डेय ने भी ग्रामवासियों को आस्वस्त किया, कि रक्षाबंधन के अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को राखी व पत्र भेजकर उनके शराबबंदी के वादे को याद दिलाया था, जिसपर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जल्द ही शराबबंदी लागू करने की बात कही है। यदि जल्द ही शराबबंदी लागू नहीं कि जायेगी तो पुनः आंदोलन किया जाएगा।

ADVERTISEMENT