• Chhattisgarh
  • घटिया कीटनाशक के चलते आत्महत्या के मामले की जांच को लेकर मृत किसान के घर पहुंचे भाजपा विधायक दल

घटिया कीटनाशक के चलते आत्महत्या के मामले की जांच को लेकर मृत किसान के घर पहुंचे भाजपा विधायक दल

कहा भूपेश सरकार के सरंक्षण में पूरे प्रदेश में नकली खाद व कीटनाशक बिक्री जोरों पर मृतक के परिवार को 25 लाख दे सरकार…
 उतई के ग्राम मातरो डिह में घटिया कीटनाशक दवा के कारण आत्महत्या करने वाले किसान डुगेश निषाद के खुदकुशी किए जाने के मामले की जांच को लेकर प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच दल आज आज प्रदेश भाजपा महामंत्री व जांच दल के संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में मृतक किसान के घर जाकर पूरे वस्तुस्थिति का अवलोकन कर सभी विषयों कि जानकारी लेकर इस घटना के लिए राज्य की भूपेश बघेल सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कृषि मंत्री का इस्तीफा मांगा है तथा मृतक के परिवार को 25लाख तक मुआवजा व एक आश्रित सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की है टीम में जांजगीर चांपा के विधायक नारायण चंदेल,वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन प्रमुख थे विधायक दल की टीम ने आज दोपहर में सर्किट हाउस से प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ उतई के ग्राम मातरोंडिह पहुंचे जहां मृत किसान कि घर जमीन पर बैठक उनके पिता सहित पूरे परिजनों से का ढांढस बांधते हुए घटना की वास्तविक जानकारी ली तथा इस दुखद घटना पर भाजपा की ओर से संवेदना प्रकट कर गांव के प्रमुख किसानों से बारीकी से घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृत किसान के खेत में जाकर फसल को उपकार देखते हुए आत्महत्या स्थल का भी मुआयना किया इस अवसर पर प्रमुख किसानों  के अलावा प्रदेश भाजपा मंत्री व जिला अध्यक्ष उषा तावरी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रिका चंद्राकर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन,वरिष्ठ नेता राजेश  ताम्रकार,अजय तिवारी,ललित चंद्राकर, डॉ सुनील साहू,किसान मोर्चा अध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर,जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन,मंडल भाजपा अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा,पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल साहू,राहुल पंडित,गौरव शर्मा युवामोर्चा अध्यक्ष सोनू राजपूत,शत्रुहन साहू,मनोज शर्मा,प्रवीण यदु सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
         विधायक जांच दल ने आज इस मामले को लेकर ग्राम मातरोडिह में किसान परिवार के साथ साथ कृषि अधिकारियों तथा तहसीलदार से भी प्रशासन की ओर से किं जा रही कार्यवाही सहित सभी विषयों की बारीकी से जानकारी लेकर निष्कर्ष निकालते हुए शाम को सर्किट हाउस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए घटना के लिए मुख्य रूप से तीन कारणों को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि प्रथम तो उक्त किसान द्वारा लगातार घटिया कीटनाशक दवाई की लगातार छिड़काव के बाद भी सफलता नहीं मिलने से हताशा,कृषि व विज्ञान अधिकारियों द्वारा किसानों को समय समय पर फसल के सम्बन्ध में जानकारी नहीं दिया जाना व सरकार व प्रशासन की ओर से नकली खाद बीज व कीटनाशक बेचने वालो पर ठोस कार्यवाही नहीं करना मुख्य वजह है जिसके कारण पूरे प्रदेश में किसानों में हताशा है और प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा कांग्रेस सरकार के लगभग 22 माह के कार्यकाल में किसानों की दुर्दशा के लिए ourvbje भाजपा सरकार पर दोषारोपण कर अपना पल्ला झाड़ लेना व इस बात को प्रदर्शित करता है कि कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का प्रशासनिक नियंत्रण शून्य है और प्रदेश भर नकली खाद व कीटनाशक खुलेआम उनके सरकार के सरक्षण में फलफूल रहा है जिसका भाजपा पुरजोर विरोध करती है और इस मामले को अब विधान सभा में भी प्रमुखता से उठाईगी विधायक जांच दल की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के गृह क्षेत्र में किसान कि आत्महत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है किसानों का आक्रोश दबाने गृह मंत्री साहू द्वारा दबे पांव उक्त किसान के घर जाकर अपने स्वेच्छानुदान मद से 4लाख देकर खानापूर्ति किया है जबकि मृतक किसान का परिवार गरीब है तथा दूसरे के खेत को लेकर फसल ले रहा था और प्रशासन की कमजोरी के कारण व घटिया कीटनाशक के कारण हताशा में मौत को गले लगाया है इसलिए उन्हें 25 लाख की मुआवजा तथा एक सदस्य को यथासंभव नौकरी देने की मांग की है।
       इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता शिव चंद्राकर,सत्यनारायण शर्मा, जिला भाजपा मंत्री संतोष सोनी,अनूप गटागट, राहुल दीवान,प्रचार मंत्री राजा महोबिया,उत्तम साहू,नीरज पांडेय,नवीन राव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT