- Home
- Chhattisgarh
- महापौर ने अस्पताल वार्ड का भ्रमण कर प्रकाश व्यवस्था व गड्डों का किया निरीक्षण
महापौर ने अस्पताल वार्ड का भ्रमण कर प्रकाश व्यवस्था व गड्डों का किया निरीक्षण
दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र की बंद लाईटें अब जल्द व्यवस्थित होगी। वार्डो में कहीं पर भी लाईट बंद नहीं रहेगा । इसके साथ ही वार्डो की सभी मुख्य सड़कें दुरुस्त किया जावेगा । त्योहर के पहले आम जनता को शहर में प्रकाश व्यवस्था और सुगम सड़क की सुविधा प्राप्त होगी। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज अस्पताल वार्ड 29 का भ्रमण कर वहाॅ वार्ड में लाईटों की व्यवस्था और सड़कों की स्थिति का जायजा लिया गया। इस संबंध में उन्होनें आज विद्युत विभाग और लोक कर्म विभाग अधिकारियों को बुलाकर शहर की बंद लाईटों और शहर में गड्डों की जानकारी ली । उन्होनें त्योहर के पहले दोनों कार्यो को प्राथमिकता से पूरा करने निर्देश दिये। इस संबंध में उन्होनें सभी वार्ड इंजीनियरों की एक बैठक आहूत की है जिसमें वार्ड इंजीनियरों को प्रत्येक वार्डो की लाईटों को सुधारने और गड्डों को त्योहार के पहले भरे जाने की जिम्मेदारी दी जा सके ।
उन्होनें अघिकारियों से कहा कि किसी भी वार्ड का पुल पुलिया जर्जर और क्षतिग्रस्त न हो इसका ध्यान रखें। जहाॅ भी इस प्रकार के गड्डे मिले उसे तत्काल संधारण कार्य करवायें। उन्होनें बताया राज्य शासन के अंतर्गत सुगम सड़क योजना का क्रियान्वयन दुर्ग शहर में किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए शासन से हमें राशि भी प्राप्त होगी। इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने वार्ड के अंतर्गत आंगनबाड़ी, अस्पताल, मुक्तिधाम, स्वास्थ्य केन्द्र, और स्कूल आदि पहुॅच मार्गो को चिन्हित करें, साथ ही अधिक आवागमन वाले मार्ग को चिन्हित कर संधारण हेतु जल्द से जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित कर कहा पूरे शहर में अमृत मिशन योजना कार्य चालू हैं वार्डो में जगह-जगह गड्डे किये गये हैं अधिकारी अपने वार्ड में इसका ध्यान रखें इस बात का ध्यान रखा जावे कि कार्यो को जल्द पूरा कर मिशन के तहत् खोदी गई गड्डों को जल्द से जल्द भरा जावे । अस्पताल वार्ड में भ्रमण के दौरान एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, संजय कोहले, एल्डरमेन अजय गुप्ता, पार्षद पति गुड्डू कन्हैया यादव, महेश ठेठवार, ऋर्षि यादव, शीतल सूर्यवंशी, दीपक सेन, राजू देशमुख प्रेम निर्मलकर, सहित वार्ड के अन्य नागरिक उपस्थित थे।