- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दुर्ग से छपरा के लिए चलेगी स्पेशन ट्रेन… इन दिन से मिलेगी सुविधा….
दुर्ग से छपरा के लिए चलेगी स्पेशन ट्रेन… इन दिन से मिलेगी सुविधा….
भिलाई। उत्तर प्रदेश, बिहार के यात्रियों के खुशखबरी भरी खबर है। जानकारी के अनुसार रायपुर रेलमंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 05159 /05160 छपरा-दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर को छपरा से व 14 अक्टूबर को दुर्ग से चलेगी। रेलवे ने यह ट्रेन प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में 2 पावरकार, 11 स्लीपर, 02 एसी थ्री,1 एसी टू टायर, 1 एसी फ़स्र्ट कम एसी टू टायर, 3 सेकंड क्लास सहित सभी कोच आरक्षित रहेगें।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





